Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio recharge plan under 200 rupees offers best value for a month Know the benefits

200 रुपये से कम में महीनेभर रीचार्ज से छुट्टी, बेस्ट वैल्यू ऑफर करता है ये Jio प्लान

रिलायंस जियो की ओर से कई वैल्यू प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं और इनमें से सबसे सस्ते की कीमत 200 रुपये से कम है। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ लिमिटेड डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा देता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 09:52 AM
share Share
Follow Us on

भारत में सबसे बड़ा टेलिकॉम सब्सक्राइबर बेस रिलायंस जियो के पास है और इसकी ओर से ढेरों प्लान्स वाला बड़ा पोर्टफोलियो ऑफर किया जा रहा है। कंपनी अपने चुनिंदा प्लान्स के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा दे रही है लेकिन सभी यूजर्स को इनकी जरूरत नहीं है। अगर आप केवल नंबर ऐक्टिव रखने के लिए रीचार्ज करना चाहते हैं तो वैल्यू प्लान का चुनाव किया जा सकता है।

रिलायंस जियो की ओर से तीन वैल्यू प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं। इन प्लान्स के साथ रीचार्ज करने पर डेली डाटा या अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा नहीं मिलता। ये प्लान्स लिमिटेड डाटा के साथ आते हैं और इनसे रीचार्ज करने की स्थिति में अनलिमिटेड कॉलिंग और लंबी वैलिडिटी का फायदा मिलता है। ये प्लान उनके लिए बेस्ट हैं, जिन्हें कम खर्च पर लंबी वैलिडिटी चाहिए।

 

ये भी पढ़ें:Jio, Airtel और Vi के वैल्यू रीचार्ज प्लान, सबसे सस्ते में सबसे लंबी वैलिडिटी

Jio का सबसे सस्ता वैल्यू रीचार्ज प्लान

अगर आप सबसे कम कीमत में महीनेभर की वैलिडिटी चाहते हैं तो जियो का सबसे सस्ता मंथली वैल्यू प्लान 189 रुपये का है। इस प्लान से रीचार्ज करने पर 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ कुल 2GB डाटा मिलता है। इसके अलावा यह प्लान 300 SMS भेजने का विकल्प भी पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए देता है। साथ ही JioCinema, JioTV और JioCloud ऐप्स का ऐक्सेस भी मिल जाता है।

सब्सक्राइबर्स चाहें तो 479 रुपये और 1,899 रुपये कीमत वाले वैल्यू प्लान्स का चुनाव भी कर सकते हैं। इनके साथ क्रम से 84 दिन और 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इन प्लान्स में 6GB और 24GB डाटा के साथ कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। इन प्लान्स से रीचार्ज करना उनके लिए अच्छा है, जो लंबी वैलिडिटी और कॉलिंग चाहते हैं।

ये भी पढ़ें:अब Netflix सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं, फ्री में ऐसे मिलेगा OTT का मजा

अगर आप WiFi की मदद से इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं तो इन प्लान्स से रीचार्ज करने में समझदारी है। डाटा संबंधी जरूरतें पूरी हो रही हैं और डेली मोबाइल डाटा नहीं चाहिए तो ये वैल्यू प्लान्स बढ़िया हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें