Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio cheapest entertainment plan get sonyliv zee5 and 10 OTT platform at just 175 rupees

Jio का तगड़ा एंटरटेनमेंट प्लान, सिर्फ 175 रुपये में मिलेंगे SonyLIV, ZEE5 जैसे 10 OTT का मजा

Jio Best OTT Only Plan: रिलायंस जियो के पास केवल एक डेटा पैक है जो यूजर्स को ढेर सारे ओटीटी (ओवर-द-टॉप) प्लेटफार्म देखने का मौका देता है। जियो के 175 रुपये वाले पैक में 10 से ज्यादा OTT प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 04:14 PM
share Share
Follow Us on

Jio Best OTT Only Plan: भारत के सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर, रिलायंस जियो के पास केवल एक डेटा पैक है जो यूजर्स को ढेर सारे ओटीटी (ओवर-द-टॉप) प्लेटफार्म देखने का मौका देता है। जिस पैक के बारे में हम बात कर रहे हैं वह 175 रुपये का है। इस ओटीटी पैक के साथ, यूजर्स को डेटा लाभ भी मिलता है। जियो का 175 रुपये वाला पैक केवल उन यूजर्स के लिए काम करेगा जिनके पास एक एक्टिव प्रीपेड प्लान है। ये प्लान्स 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। आइए डिटेल में आपको बताते हैं जियो के इस एंटरटेनमेंट प्लान में मिलने वाले फायदों के बारे पर एक नजर डालते हैं।

रिलायंस जियो के 175 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के फायदे

जियो का यह 175 रुपये वाला प्लान 10GB 4G डेटा के साथ आता है। यह प्लान SonyLIV, ZEE5, JioCinema प्रीमियम, लायंसगेट प्ले, डिस्कवरी+, SunXNT, कांचा लन्नका, प्लैनेट मराठी, चौपाल, होइचोई और JioTV सहित कई ओटीटी लाभों के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:120Hz डिस्प्ले, Aura Light, 32MP सेल्फी कैमरा के साथ आया Vivo का फोन, कीमत इतनी

यह कंटेंट JioTV मोबाइल ऐप पर उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगी। केवल JioCinema Premium का सब्स्क्रिप्शन अलग से दिया जाएगा। ऐसे अन्य डेटा वाउचर हैं जिन्हें आप Jio से चुन सकते हैं, लेकिन उनमें से कोई भी ओटीटी लाभ के साथ नहीं आता है।

Jio के 11 रुपये वाले प्लान के फायदे

आपको बताते चलें कि Jio ने हाल ही में 11 रुपये में एक नया डेटा वाउचर लाया है। Jio का 11 रुपये का डेटा वाउचर 1 घंटे की वैधता के साथ आता है और ग्राहकों को 10GB डेटा प्रदान करता है। यह एक डेटा वाउचर है जो फ़ाइल डाउनलोड करने या हाई क्वालिटी विडियो स्ट्रीम करने के लिए बेस्ट है। Jio का सबसे महंगा डेटा वाउचर 359 रुपये में आता है और यह 30 दिनों की वैधता के साथ आता है और ग्राहकों को 50GB डेटा प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें:ये हैं 10,000 रुपये से कम के इस साल लॉन्च होने वाले बेस्ट 5G Smartphones

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें