झटका! iPhone यूजर्स को हर महीने करना पड़ सकता है भुगतान, वरना नहीं मिलेंगे बेस्ट AI फीचर्स
ऐपल की ओर से इसके लेटेस्ट डिवाइसेज को Apple Intelligence फीचर्स का फायदा दिया गया है। अब सामने आया है कि अगर यूजर्स को बेस्ट AI फंक्शंस का फायदा चाहिए, तो भुगतान करना पड़ सकता है।
ऐपल ने अपने चुनिंदा डिवाइसेज में Apple Intelligence (AI) फीचर्स शामिल किए हैं और यूजर्स इनका इस्तेमाल शुरू कर रहे हैं। iOS 18.1 अपडेट के बाद मिले फीचर्स के अलावा कुछ और नए फंक्शंस लेटेस्ट iOS 18.2 अपडेट के साथ डिवाइसेज का हिस्सा बनने वाले हैं और Bloomberg ने अपनी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है। बुरी खबर यह है कि एडवांस्ड फीचर्स के लिए यूजर्स को भुगतान करना पड़ सकता है।
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी नया अपडेट 2 दिसंबर को रोलआउट कर रही है और इसमें ChatGPT पावर्ड Siri असिस्टेंट मिल सकता है। दिक्कत यह है कि ChatGPT Plus के लिए यूजर्स को हर महीने 20 डॉलर (करीब 1,950 रुपये) का भुगतान करना पड़ सकता है, जिससे वे Apple Intelligence के सभी फीचर्स और पूरी क्षमता का इस्तेमाल कर सकें। हालांकि कुछ फीचर्स बिना किसी सब्सक्रिप्शन के भी काम करेंगे।
सेटिंग्स में मिलेगा सब्सक्राइबर करने का विकल्प
9to5Mac ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अगले अपडेट के बाद चुनिंदा iPhone मॉडल्स में यूजर्स को सीधे सेटिंग्स ऐप में जाने के बाद ChatGPT Plus के लिए सब्सक्राइब करने ऑप्शन मिलेगा। अच्छी बात यह है कि Writing Tools और Image Playground जैसे ऐपल इंटेलिजेंस फीचर्स के लिए ChatGPT Plus सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं पड़ती। ऐसे में सभी AI फीचर्स के लिए भुगतान करना पड़ेगा, ऐसा नहीं है।
नया अपडेट मिलने के बाद यूजर्स को सेटिंग्स में जाना होगा। इसके बाद Apple Intelligence & Siri पर टैप करने के बाद ChatGPT का विकल्प चुनना होगा। यहां Upgrade to ChatGPT Plus पर टैप करने के बाद सब्सक्रिप्शन लेने का विकल्प मिल जाएगा। हालांकि, यूजर्स चाहें तो वेबसाइट पर जाकर भी ChatGPT सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। सभी यूजर्स को ChatGPT का लिमिटेड ऐक्सेस मिलेगा लेकिन बेस्ट Siri एक्सपीरियंस के लिए सब्सक्रिप्शन लेना बेहतर होगा।
ChatGPT से जुड़े बदलाव की बाकी जानकारी अपडेट मिलने के बाद सामने आएगी। आपको बता दें, iPhone 16 सीरीज के अलावा iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में ऐपल इंटेलिजेंस फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।