Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iPhone 17 AIR will be slimmest iPhone with 5mm width first phone coming without charging port

दुनिया के सबसे पतले iPhone को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, फोन में नहीं होगा Charging Port

iPhone 17 AIR दुनिया का सबसे पतला आईफोन होगा, ब्लूमबर्ग के मार्क ज़करबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, इस फोन में कोई चार्जिंग पोर्ट शामिल नहीं होगा। इसमें फ़िज़िकल सिम ट्रे नहीं होगी।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 March 2025 02:16 PM
share Share
Follow Us on

प्रोडक्ट्स के सुझाव

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

iPhone 17 AIR के बारे में अब कई जगहों से लीक और रिपोर्ट आनी शुरू हो गई हैं। रिपोर्ट से पता चलता है कि यह फोन सबसे पतला आईफोन होगा। iPhone 17 AIR सिर्फ 5.5mm मोटा हो सकता है। iPhone 17 AIR के डिज़ाइन, डिस्प्ले और कीमत के बारे में जानकारी लीक हो गई है। इसके साथ ही अब कुछ रिपोर्ट से पता चलता है कि iPhone 17 Air में स्लिम डिज़ाइन होने की वजह से इसमें फ़िज़िकल सिम ट्रे नहीं होगी।

दुनिया के सबसे पतले iPhone को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, फोन में नहीं होगा Charging Port

अब, ब्लूमबर्ग के मार्क ज़करबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, इस फोन में कोई चार्जिंग पोर्ट शामिल नहीं होगा। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक Apple के अधिकारियों का कहना है कि अगर यह नया iPhone डेवलपमेंट सफल होता है, तो कंपनी फिर पोर्ट-मुक्त iPhone बनाने का प्रयास करेगी और अपने ज़्यादा से ज़्यादा मॉडल को इस स्लिम डिज़ाइन के साथ पेश करेगी।

ये भी पढ़ें:भारत में जल्द एंट्री मारेगा Samsung का सबसे पतला 200MP कैमरा फोन, BIS पर List
Loading Suggestions...

iPhone 17 AIR के फीचर्स (लीक)

Apple के नए आईफोन में 6.6 इंच की बड़े डिस्प्ले होगी। अपने पतले प्रोफाइल के बावजूद, iPhone 17 Air में ढेर सारे फ्लैगशिप फीचर्स के होने की उम्मीद है। लीक हुए डमी मॉडल दिखाते हैं कि यह प्रो मॉडल, डायनामिक आइलैंड कटआउट और iPhone 16 लाइनअप के साथ पेश किए गए कैमरा कंट्रोल बटन के समान स्लिम बेज़ेल्स को शामिल करेगा।

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

iPhone 17 AIR में 120Hz प्रोमोशन डिस्प्ले शामिल होने की उम्मीद है जो आमतौर पर Pro मॉडल के लिए होती है, इस फ़ोन के बेस वैरिएंट में भी Apple A19 चिप होगी। iPhone 17 AIR में सिंगल कैमरा होने की अफवाह डमी यूनिट में एक ही कैमरा दिख रहा है।

iPhone 17 AIR की कीमत

iPhone 17 Air की कीमत लगभग $900 (80,000 रुपये) बताई गई है, जो इसे मौजूदा iPhone 16 Plus के समान कीमत पर रखती है।

ये भी पढ़ें:गजब! सिर्फ 10,999 रुपए में खरीदें 108MP कैमरा, 20GB रैम फोन, हुआ ₹5000 सस्ता

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।