Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy 108MP AI dual camera 20GB RAM POCO X6 Neo 5G at 5000 rupees discount get it just 10999 rupees

गजब! सिर्फ 10,999 रुपए में खरीदें 108MP कैमरा, 20GB रैम वाला सबसे पतला फोन, हुआ ₹5000 सस्ता

अमेजन पर 108MP कैमरे वाला पोको का सबसे पतला फोन लॉन्च प्राइस से 5000 रुपये सस्ता बेचा जा रहा है। इस डिस्काउंट के बाद आप फोन को 10,999 रुपये में खरीद सकेंगे। फोन में बढ़िया कैमरा और दमदार प्रोसेसर है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 March 2025 02:38 PM
share Share
Follow Us on

POCO X6 Neo at Massive Discount: हैवी फीचर्स वाले फोन को सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो अमेजन की लिमिटेड टाइम डील का तुरंत फायदा उठा लें। अमेजन की लिमिटेड टाइम डील में 108MP कैमरे वाला पोको का सबसे पतला फोन लॉन्च प्राइस से 5000 रुपये सस्ता बेचा जा रहा है। बजट रेंज में POCO X6 Neo 5G आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। इस फोन में बढ़िया डिज़ाइन, कैमरा, दमदार प्रोसेसर है। डिटेल में बताते हैं Poco X6 Neo 5G पर मिलने वाली इस स्पेशल डील के बारे में:

गजब! सिर्फ 10,999 रुपए में खरीदें 108MP कैमरा, 20GB रैम वाला सबसे पतला फोन, हुआ ₹5000 सस्ता

Poco X6 Neo 5G पर सबसे तगड़ी छूट

एमोलेड डिस्प्ले फोन अमेजन की लिमिटेड टाइम डील में सीधे 4000 रुपये के डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। स्लीक डिजाइन वाले Poco X6 Neo 5G के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट को 15,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। अमेजन पर यह इस अभी 11,999 रुपये में बेचा जा रहा है।

ये भी पढ़ें:₹12,999 में खरीदें 50MP कैमरा, AI इरेजर, 6500mAh बैटरी Vivo फोन, 12 बजे से सेल

इसके साथ ही SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आप 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। इस बैंक छूट के बाद आप फोन को 10,999 रुपये में खरीद सकेंगे। पोको के इस फोन पर 10,000 रुपये तक की एक्सचेंज छूट है। एक्सचेंज डिस्काउंट पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगा।

Loading Suggestions...

Poco X6 Neo 5G फोन की खास बातें

पोको के इस फोन में 6.67 इंच की फुल-एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है। मल्टीटास्किंग के लिए फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर है। फोन में 8GB की हार्डवेयर और 12GB की वर्चुअल रैम है जिससे टोटल रैम 20GB हो जाती है।

फोन के पीछे 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलता है। इस फोन में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। फोन के साथ रिटेल बॉक्स में आपको 33 वॉट फास्ट टाइप-सी चार्जर मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें:होली से पहले 5999 रुपये में खरीद लें बेजेल-लेस डिस्प्ले, डॉल्बी साउंड Smart TV

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।