मंदिर जा रहे दंपति की सड़क दुर्घटना में मौत
Muzaffar-nagar News - मंदिर जा रहे दंपति की सड़क दुर्घटना में मौत

दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर गांव सिखरेडा में पूजा करने मंदिर जा रहे दंपति को सड़क पार करते अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे पति-पत्नी दोनों की मौत हो गई। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। शुक्रवार की सुबह 4.30 बजे सिखरेड़ा निवासी बालेंद्र (38 वर्ष) अपनी पत्नी कामेश (34वर्ष) के साथ दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर सड़क के दूसरी तरफ स्थित शिव मंदिर में पूजा करने जा रहा था। इस दौरान दिल्ली- पौड़ी राजमार्ग को पार करते समय अचानक बिजनौर की ओर से तेज गति से आए एक अनियंत्रित ट्रक ने दोनों को टक्कर मार दी। महिला कामेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बालेंद्र गंभीररूप से घायल हो गया।
टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने एम्बुलेंस व पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल को उपचार के जिला अस्पताल भिजवाया। उधर गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने बालेन्द्र को मेरठ रैफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान कुछ घंटे बाद मेरठ में बालेंद्र की भी मौत हो गई। एक साथ दो मौत होने से गांव में मातम छा गया। पुलिस ने बालेन्द्र के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शाम मृतक दम्पति के शव गांव पहुंचे जहां देर शाम करीब सात बजे गमगीन माहौल में दोनों के शवों का अंतिम संस्कार किया गया। मृतक बालेन्द्र के पिता भोपाल ने अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। ----- मजदूरी पर जाने से पहले प्रतिदिन मंदिर जाते थे दोनों पति-पत्नी ग्रामीणों के अनुसार बालेंद्र मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन करता था तथा मृतक के एक पुत्री रानी व पुत्र भारती है। ग्रामीणों के अनुसार बालेन्द्र व उसकी पत्नी कामेश दोनों सुबह के समय पहले मंदिर जाते थे। तथा उसके बाद सड़क किनारे टहलते थे। बाद में काम पर जाता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।