Five Arrested for High-Voltage Tower Angle Theft in Ranchi मांडर के हाईटेंशन टावर में लगे एंगल की चोरी करते पांच गिरफ्तार, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsFive Arrested for High-Voltage Tower Angle Theft in Ranchi

मांडर के हाईटेंशन टावर में लगे एंगल की चोरी करते पांच गिरफ्तार

रांची के मांडर के सकरा गांव में हाईटेंशन तार वाले टावर से एंगल की चोरी करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों में हफीजुल अंसारी, शाहिद अंसारी, मो रसीद अंसारी, सुनील गंझू और बुधु गंझू...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 16 May 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
मांडर के हाईटेंशन टावर में लगे एंगल की चोरी करते पांच गिरफ्तार

रांची, वरीय संवाददाता। मांडर के सकरा गांव में एक कंपनी द्वारा लगाए गए हाईटेंशन तार वाले टावर में लगे एंगल की चोरी करते पांच लोग गिरफ्तार किए गए। गिरफ्तार लोगों में हफीजुल अंसारी व शाहिद अंसारी (मांडर के सकरा गांव निवासी), मो रसीद अंसारी (लातेहार के चंदवा के ब्रह्मणी गांव निवासी), सुनील गंझू व बुधु गंझू (बालूमाथ के मुरगांव गांव निवासी) हैं। इनके पास से 22 गैस सिलेंडर लदा पिकअप वाहन, टावर में लगा लोहा और तीन पिकअप वाहन बरामद किए गए। डीआईजी चंदन कुमार सिन्हा व ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सकरा गांव में अभिजीत ग्रुप द्वारा लगाए गए हाईटेंशन वायर टावर में लगे एंगल को चोर गैस कटर की मदद से काट कर पिकअप वैन के जरिए ले भागने की तैयारी में हैं।

इसी सूचना पर मांडर थाना पुलिस ने छापामारी कर सभी को गिरफ्तार किया। संगठित चोर गिरोह के अपराधियों की गिरफ्तारी में मांडर के थानेदार राहुल कुमार, दारोगा रंजीत किशोर, बिरजू साव, हवलदार शिवरात महतो, कृष्णा राम, सिपाही जगदीश राम, नंद कुमार राम व अन्य पुलिसकर्मियों की उल्लेखनीय भागीदारी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।