Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़honor play 60 and honor play 60m launched with 6000mah battery check price

6000mAh बैटरी वाले दो धांसू फोन लाया पॉपुलर ब्रांड, दोनों में 12GB तक रैम, इतनी है कीमत

ऑनर ने चीन में Honor Play 60 और Honor Play 60m स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं, जो पिछले साल की प्ले 50 सीरीज के सक्सेसर मॉडल हैं। दोनों फोन एक समान हार्डवेयर के साथ आते हैं। दोनों ही फोन में 6000mAh बैटरी है। देखें कीमत और फीचर्स की डिटेल

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 April 2025 01:43 PM
share Share
Follow Us on
6000mAh बैटरी वाले दो धांसू फोन लाया पॉपुलर ब्रांड, दोनों में 12GB तक रैम, इतनी है कीमत

ऑनर ने आधिकारिक तौर पर चीन में Honor Play 60 और Honor Play 60m स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं, जो पिछले साल की प्ले 50 सीरीज के सक्सेसर मॉडल हैं। दोनों फोन एक समान हार्डवेयर के साथ आते हैं, लेकिन इनके कलर ऑप्शन और कीमत में अंतर है। चलिए डिटेल में जानते हैं दोनों फोन की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...

Honor Play 60 और Play 60m की खासियत

ऑनर प्ले 60 और 60m में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट है, जिसमें ऑक्टा-कोर सीपीयू और ARM G57 MC2 जीपीयू है। ये फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड मैजिकओएस 9.0 पर चलते हैं। दोनों ही फोन में 6.61 इंच का टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है, जिसमें 1604×720 पिक्सेल रिजॉल्यूशन, 1010 निट्स पीक ब्राइटनेस और 10-पॉइंट मल्टीटच सपोर्ट है। फोन में आंखों की सुरक्षा और नैचुलर लाइट व्यूईंग मोड भी शामिल हैं।

HONOR X9b 5G खरीदने के लिए क्लिक करें

फोन में कैमरा भी दमदार

कैमरे की बात करें तो, दोनों ही फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं। रियर कैमरा सेटअप में 13 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा (f/1.8) है, जिसमें 10x डिजिटल जूम और 1080 पिक्सेल वीडियो रिकॉर्डिंग है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सेल का कैमरा (f/2.2) है, जो 1080 पिक्सेल रिकॉर्डिंग करने में भी सक्षम है। फोन में मिलने वाले फोटोग्राफी फीचर में नाइट मोड, डुअल-व्यू वीडियो, एचडीआर, टाइम-लैप्स और स्माइल कैप्चर शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:89 लाख रुपये का iPhone, लोगो में जड़े हैं 59 हीरे, व्हाइट गोल्ड से बनी है बॉडी

हैवी रैम और 6000 एमएएच बैटरी

दोनों ही फोन एक समान रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आते हैं, जिसमें 6GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB वेरिएंट शामिल हैं। दोनों ही फोन में 6000mAh बैटरी है, जो 5V/3A वायर्ड चार्जिंग और स्मार्ट चार्जिंग मोड को सपोर्ट करती है। इसके अलावा, धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए दोनों ही फोन IP64 रेटिंग के साथ आते हैं।

फोन में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन में डुअल सिम सपोर्ट, वाई-फाई 5 (2.4GHz/5GHz), ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, OTG और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स में फेस अनलॉक, ऐप लॉक, AI फेस-चेंज डिटेक्शन, प्राइवेसी असिस्टेंस और पेमेंट प्रोटेक्शन शामिल हैं। इसके अलावा, फोन में ई-बुक मोड, डिवाइस क्लोन, ऐप क्लोन और नकल जेस्चर जैसे फीचर्स का सपोर्ट भी मिलता है।

HONOR 200 5G खरीदने के लिए क्लिक करें

अलग-अलग वेरिएंट की कीमत

ऑनर प्ले 60 की कीमत 6+128GB वेरिएंट के लिए 1,199 युआन (करीब 14 हजार रुपये) और 8+256GB वेरिएंट के लिए 1,399 युआन (करीब 16 हजार रुपये) है और यह इंक रॉक ब्लैक, जेड ड्रैगन स्नो और जियाओशान किंग जैसे कलर्स में उपलब्ध है।

ऑनर प्ले 60m की कीमत 6+128GB वेरिएंट के लिए 1,699 युआन (करीब 20 हजार रुपये), 8+256GB वेरिएंट के लिए 2,199 युआन (करीब 26 हजार रुपये) और 12+256GB वेरिएंट के लिए 2,599 युआन (करीब 30 हजार रुपये) है और यह इंक रॉक ब्लैक, जेड ड्रैगन स्नो और मॉर्निंग ग्लो गोल्ड जैसे कलर्स में उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें