Villagers Urge DC to Free School Land from Encroachment in Jhajh स्कूल की जमीन पर अतिक्रमण का ग्रामीणों ने किया विरोध, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsVillagers Urge DC to Free School Land from Encroachment in Jhajh

स्कूल की जमीन पर अतिक्रमण का ग्रामीणों ने किया विरोध

बिरनी के बरमसिया पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय झांझ की जमीन पर अतिक्रमण का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने डीसी से गुहार लगाई है कि स्कूल की जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया जाए। प्रदर्शन के दौरान,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 18 May 2025 04:27 AM
share Share
Follow Us on
स्कूल की जमीन पर अतिक्रमण का ग्रामीणों ने किया विरोध

बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के बरमसिया पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय झांझ की जमीन पर अतिक्रमण कर कच्चा मकान बनाने के मामले को लेकर ग्रामीणों ने डीसी से मिलकर स्कूल की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार लगाई है। इसके पूर्व शुक्रवार को झांझ के ग्रामीणों ने सीओ के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय झांझ की जमीन जिसकी खाता सं. 17, प्लॉट सं. 767 है। गांव के ही मंटु दास, बालदेव दास, मोहन दास, लक्ष्मण दास, सुकदेव दास, मनु दास, लखन दास, सोनू दास, बिनोद दास, जीवलाल दास, प्रकाश दास एवं बुधन दास के द्वारा बुनियाद कोड़कर तेज गति से काम करते हुए जमीन हड़पने का प्रयास किया जा रहा है।

ये लोग सरकारी बंदोबस्ती जमीन की आड़ में विद्यालय की जमीन हड़पने की फिराक में हैं। कहा कि उक्त लोग हरिजन एक्ट कानून का सहारा लेते हुए केस में फंसाने की धमकी देते हैं। वर्ष 2010 में कुछ लोगों पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाकर फंसाने का प्रयास किया था। मामला अदालत में गया और कोर्ट ने वर्ष 2023 में सभी ग्रामीणों को दोषमुक्त किया गया। बताया कि मंगलवार को सरकारी अमीन के द्वारा मापी की गई परन्तु अमीन की मापी में पूरे स्कूल की जमीन ही उनलोगों की बताई गई। कहा कि जब मापी में पूरे स्कूल की जमीन उनलोगों की है तो फिर स्कूल की जमीन कहां है अमीन इसे भी बताए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।