बच्चों को दी गई प्राथमिक उपचार किट बनाने की जानकारी
बच्चों को दी गई प्राथमिक उपचार किट बनाने की जानकारी बच्चों को दी गई प्राथमिक उपचार किट बनाने की जानकारीबच्चों को दी गई प्राथमिक उपचार किट बनाने की जान

सालमारी,एक संवाददाता प्रखंड अंतर्गत स्थित विभिन्न विद्यालयों में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत आपदा से बचाव की जानकारी स्कूली बच्चों को दी गई। आपदा एवं शिक्षा विभाग द्वारा तय कार्यक्रम के तहत इस शनिवार बच्चों को आंधी तूफान और चक्रवात में स्वयं को बचाने की जानकारी दी जानी थी। जिसके तहत विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित हुए। मध्य विद्यालय अरिहाना में सुरक्षित शनिवार के नोडल शिक्षक विप्लव कुमार ने बच्चों को चेतना सत्र के दौरान आंधी तूफान में स्वयं को सुरक्षित रखने के टिप्स दिए। उन्होंने बच्चों को घर के अंदर रहने की सलाह देते हुए कहा कि आंधी तूफान में कई खतरे हो सकते है।
ऐसे में पेड़ के पास या कच्चे मकान में शरण लेना खतरनाक हो सकता है। बिजली के उपकरणों को बंद रखने,दरवाजे खिड़की बंद रखने और रौशनी की वैकल्पिक व्यवस्था पास रखने की सलाह दी।जिसके बाद बच्चों को प्राथमिक उपचार किट की उपयोगिता बताई गई और बच्चों को घर में प्राथमिक उपचार किट तैयार करने की विधि बताई गई। जिसके बाद आपदा प्रबंधन थीम पर आधारित सांप सीढ़ी खेल का आयोजन भी किया गया।इस दौरान नूरुल होदा,नीतीश कुमार,सुबोध कुमार,आदित्य राज टोला सेवक चंदन राय सहित बाल प्रेरक राजकिशोर,नंदिनी,नेहा,खुशी,रौशनी,राहुल,हिमांशु आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।