Construction Halted at Manihari School Contractor Abandons Project After 6 Months भवन निर्माण अधूरा छोड़ संवेदक फरार, उठी कारवाई की मांग, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsConstruction Halted at Manihari School Contractor Abandons Project After 6 Months

भवन निर्माण अधूरा छोड़ संवेदक फरार, उठी कारवाई की मांग

भवन निर्माण अधूरा छोड़ संवेदक फरार, उठी कारवाई की मांग भवन निर्माण अधूरा छोड़ संवेदक फरार, उठी कारवाई की मांगभवन निर्माण अधूरा छोड़ संवेदक फरार, उठी क

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 18 May 2025 04:27 AM
share Share
Follow Us on
भवन निर्माण अधूरा छोड़ संवेदक फरार, उठी कारवाई की मांग

मनिहारी नि स बघार पंचायत के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भवन निर्माण कार्य संवेदक द्वारा छह माह से कार्य बंद कर फरार हो जाने से भवन निर्माण पर ग्रहण लग गया है। भवन निर्माण एक करोड़ 12 लाख 88 हजार सात सौ 19 रूपया से हो रहा है। विद्यालय के अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य दिनेश यादव, सचिव प्रतिनिधि दिलीप यादव ने बताया कि वर्ष 2023 के जुलाई माह मे विद्यालय का भवन निर्माण कार्य शुरू हुआ था। संवेदक द्वारा निचले तल का छत ढलाई किया गया। उपरी तल का छत लेवल तक ईट जोड़कर संवेदक छह माह से कार्य बंद कर फरार हो गया है।

विद्यालय में पहली कक्षा से प्लस टू तक की पढाई होती है। भवन की संख्या कम होने के कारण बच्चों के पठन-पाठन में कठिनाई होती है। सभी लोगों ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक अंजनी कुमार ने भवन निर्माण से संबंधित मौखिक जानकारी बीईओ तथा डीपीओ को दिया है। परंतु अब तक शिक्षा विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नही हुआ है। सभी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से पूरे मामले की जांच कर संवेदक पर कारवाई का मांग किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।