Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Good news for Jio users reliance jio giving new unlimited 5G data plan at 601 rupees check all details

Jio ने कराई मौज, सिर्फ 601 रुपये में दे रहा पूरे साल के लिए Unlimited 5G डेटा, ऐसे करना होगा रिचार्ज

Jio Giving 5G Data for 365 Days in Rs 601: जियो ने हाल ही में 601 रुपये की कीमत वाला एक नया मोबाइल वाउचर पूरे साल के लिए लॉन्च किया है। इस प्लान में जियो यूजर्स को पूरे साल के लिए अनलिमिटेड 5जी डेटा ऑफर कर रहा है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Dec 2024 11:46 AM
share Share
Follow Us on
Jio ने कराई मौज, सिर्फ 601 रुपये में दे रहा पूरे साल के लिए Unlimited 5G डेटा, ऐसे करना होगा रिचार्ज

Jio rolls out new Rs 601 Voucher: रिलायंस जियो के यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। जियो हाल ही में अनलिमिटेड 5G डेटा का आनंद लेने वाले यूजर्स के लिए एक किफायती रिचार्ज प्लान लाया है। जियो ने 601 रुपये की कीमत वाला एक नया मोबाइल वाउचर पूरे साल के लिए लॉन्च किया है। इस प्लान में जियो यूजर्स को पूरे साल के लिए अनलिमिटेड 5जी डेटा ऑफर कर रहा है। इस प्लान को आप अपने लिए खरीद सकते हैं या अपने दोस्तों या परिवार को गिफ्ट में दे सकते हैं। जानिए इस प्लान से जुड़ी हर एक जरूरी डिटेल:

जियो के 601 रुपये वाउचर की डिटेल्स

जियो के इस अनलिमिटेड 5G वाउचर का आनंद लेने के लिए, आपके पास पहले से ही एक Jio रिचार्ज प्लान होना चाहिए जो प्रतिदिन कम से कम 1.5 जीबी 4G डेटा ऑफर करता हो। जैसे आप जियो के 199 रुपये, 239 रुपये, 299 रुपये और इस रेंज के अन्य प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं। लेकिन अगर आप जियो के 1 जीबी प्रतिदिन प्लान या 1,899 रुपये के वार्षिक रिचार्ज प्लान का यूज कर रहे हैं, तो यह वाउचर आपके लिए काम नहीं करेगा।

ये भी पढ़ें:ये हैं Jio के Best 5G प्लान्स, 10 रुपए रोज में मिलता है 2GB डाटा, FREE कॉल्स-SMS

जियो के 601 रुपये वाले वाउचर में मिलने वाले फायदे

जब आप 601 रुपये का Jio True 5G गिफ्ट वाउचर खरीदते हैं, तो आपको 12 अपग्रेड वाउचर मिलेंगे। इन्हें My Jio ऐप के जरिए एक-एक करके रिडीम किया जा सकता है। इस वाउचर के एक बार एक्टिव होने पर, यूजर्स असीमित 5जी डेटा और प्रतिदिन 3 जीबी एक्स्ट्रा 4G डेली डेटा का आनंद ले सकते हैं। ध्यान दें कि इस वाउचर की वैलिडिटी आपके मौजूदा प्लान जितनी होगी। प्रति वाउचर की अधिकतम वैलिडिटी 30 दिन है। इसका मतलब है कि यदि आपके बेस प्लान की वैधता 28 दिनों की है, तो अनलिमिटेड 5G लाभ उठने ही दिन तक मिलेगा। इस प्लान में कुल 12 ऐसे वाउचर मिलते है जिसका मतलब है की आपको 12 महीनों के लिए ये वाउचर मिलते हैं।

ऐसे करें रिचार्ज

इसका फायदा लेने के लिए पहले यूजर्स को Jio की आधिकारिक वेबसाइट या MyJio ऐप के जरिए 601 रुपये का डेटा वाउचर खरीदना होगा। मिलने वाला हरेक वाउचर 1 महीने के लिए अनलिमिटेड डेटा बेनिफिट देता है। वाउचर को MyJio ऐप में 'My Vouchers' सेक्शन में रिडीम किया जा सकता है।

जियो का 601 रुपये वाला वाउचर इन प्लान्स के साथ काम करेगा

Jio का अनलिमिटेड 5G वाउचर कई पॉपुलर रिचार्ज प्लान के साथ काम करेगा। जैसे 199 रुपये, 239 रुपये, 299 रुपये, 319 रुपये, 329 रुपये, 579 रुपये, 666 रुपये, 769 रुपये और 899 रुपये।

ये भी पढ़ें:1 महीने के लिए FREE मिल रहा अनलिमिटेड Internet, 31 दिसंबर तक है मौका

इस वाउचर को कर सकते हैं गिफ्ट

601 रुपये का प्लान सिर्फ आपके लिए ही नहीं बल्कि एक गिफ्ट ऑप्शन के रूप में भी डिजाइन किया गया है। आप इसे परिवार या दोस्तों के लिए सीधे My Jio ऐप के जरिए खरीद सकते हैं। लेकिन इसे गिफ्ट में देने से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि यूजर डेली 1.5GB या उससे ज्यादा वाले अनलिमिटेड प्लान से रिचार्ज करता हो।

Jio के अन्य 5G प्लान

601 रुपये के वाउचर के अलावा, Jio छोटे 5G अपग्रेड प्लान भी पेश करता है। इनकी कीमत क्रमशः 51 रुपये, 101 रुपये और 151 रुपये है, जिनकी वैधता क्रमशः एक, दो और तीन महीने है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें