बिना SIM कार्ड लगाए आसानी से कर सकते हैं कॉलिंग, इन तीन तरीकों से चुनें आप
अपने फोन में सिम कार्ड लगाए बिना आप आसानी से कॉलिंग कर सकते हैं। ऐसा करने के कई तरीके हैं और आप अपनी पसंद के हिसाब से इनमें से चुनाव कर सकते हैं।
रोजमर्रा की जिंदगी में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले गैजेट्स की बात करें तो फौरन स्मार्टफोन्स याद आते हैं। अगर आपने कोई नया फोन खरीदा है और उसमें SIM कार्ड लगाए बिना कॉलिंग शुरू करना चाहते हैं तो ऐसा आसानी से किया जा सकता है। अगर आप भी ये सुनकर अचंभे में हैं कि फोन में SIM कार्ड लगाए बगैर कॉलिंग कैसे संभव है तो आपको बता दें कि ऐसा करने के कई तरीके हैं। हालांकि, इस दौरान फोन को WiFi के जरिए इंटरनेट से कनेक्ट होना चाहिए।
इस्तेमाल कर सकते हैं VoIP ऐप्स
VoIP यानी कि वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल का विकल्प ढेरों ऐप्स में मिलता है, जिनका इस्तेमाल आप रोजाना करते हैं। इनकी लिस्ट में WhatsApp से लेकर Skype तक शामिल हैं। इन ऐप्स में अकाउंट बनाकर लॉगिन करने के बाद आप इंटरनेट के जरिए कॉल्स कर सकते हैं और SIM कनेक्टिविटी की जरूरत नहीं पड़ती। आप मौजूदा कॉन्टैक्ट्स को इन ऐप्स से Sync करने के बाद आसानी से कॉलिंग कर सकते हैं।
वर्चुअल फोन नंबर सेवाएं
बीते कुछ दिनों में वर्चुअल फोन नंबर सेवाओं की लोकप्रियता बढ़ी है और कई ऐप्स या वेबसाइट्स पर जाकर आप वर्चुअल नंबर जेनरेट कर सकते हैं। ये फोन नंबर इंटरनेट कनेक्टिविटी की मदद से कॉलिंग का विकल्प देते हैं और आपको किसी फिजिकल सिम कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। कई वर्चुअल फोन नंबर सेवाओं के लिए आपको भुगतान करना पड़ सकता है तो वहीं कुछ फ्री सेवाएं भी हैं। आप अपना वर्चुअल फोन नंबर बाकियों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।
WiFi कॉलिंग को इनेबल करें
लेटेस्ट स्मार्टफोन में यूजर्स को WiFi कॉलिंग का ऑप्शन मिलता है और इसे सेटिंग्स में जाकर इनेबल किया जा सकता है। इस सुविधा के साथ आप फोन के डायलर से कॉल्स डायल कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको एक बार सिम कार्ड लगाना होगा, और वही नंबर बाकियों को कॉलिंग करने पर दिखेगा। यह सेवा सेल्युलर नेटवर्क ना होने पर भी कॉलिंग का विकल्प देती है।
टेलिकॉम कंपनियां अब यूजर्स को ई-सिम का विकल्प भी दे रही हैं। इस सुविधा के साथ फोन में कोई फिजिकल सिम लगाए बिना आसानी से कॉलिंग, SMS और मोबाइल डाटा जैसी सेवाएं ऐक्सेस की जा सकती हैं। आप टेलिकॉम ऑपरेटर की हेल्पलाइन पर कॉल करने के बाद इस बारे में जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं और ई-सिम ऐक्टिवेट कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।