Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Curved display or flat which smartphone is better here are the pros and cons

कर्व्ड डिस्प्ले या फिर फ्लैट: आपके लिए कौन सा फोन खरीदना बेहतर? जानें फायदे-नुकसान

नया फोन खरीदते वक्त कर्व्ड डिस्प्ले का चुनाव करना बेहतर होगा या फिर फ्लैट डिस्प्ले चुनना चाहिए, आइए इसका जवाब खोजने की कोशिश करते हैं। दोनों तरह के डिस्प्ले के अपने फायदे और नुकसान हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 Oct 2024 04:02 PM
share Share

नया स्मार्टफोन खरीदते वक्त उसके डिजाइन, फीचर्स और डिस्प्ले जैसे फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की तुलना जरूर की जाती है। यूजर्स फ्लैट स्क्रीन डिस्प्ले या फिर कर्व्ड डिस्प्ले वाले फोन खरीद सकते हैं, हालांकि ऐसा करने के कुछ अपने फायदे और नुकसान हैं। वैसे तो यह पूरी तरह आपकी पसंद पर निर्भर करता है कि आपको कैसे डिस्प्ले वाला फोन चाहिए लेकिन डिस्प्ले टाइप के फायदे नुकसान पता हों तो आप बेहतर फैसला ले पाएंगे।

फ्लैट स्क्रीन के फायदे और नुकसान

अगर आप फ्लैट स्क्रीन वाला फोन खरीदते हैं तो उसपर केस और स्क्रीन प्रोटेक्टर लगाना आसान होता है। इसके अलावा किसी तरह के फिजिकल डैमेज की स्थिति में फ्लैट डिस्प्ले को रिपेयर और रिप्लेस करने में कम खर्च लगता है। इसके अलावा डिस्प्ले किनारों पर ना होने के चलते स्क्रैच से बचा रहता है और कई यूजर्स को फ्लैट डिस्प्ले पर कंटेंट देखना बेहतर लगता है।

ये भी पढ़ें:बिना SIM कार्ड लगाए आसानी से कर सकते हैं कॉलिंग, इन तीन तरीकों से चुनें आप

नुकसान की बात करें तो डिजाइन एलिमेंट के मामले में फ्लैट डिस्प्ले वाले फोन कम आकर्षक दिखते हैं। यूजर्स को फ्लैट स्क्रीन फोन के साथ कर्व्ड डिस्प्ले जैसा इमर्सिव एक्सपीरियंस नहीं मिलता।

कर्व्ड स्क्रीन के फायदे और नुकसान

कर्व्ड डिस्प्ले वाले फोन दिखने में ज्यादा अच्छे लगते हैं और यूजर्स को इनपर कंटेंट देखने की स्थिति में ज्यादा इमर्सिव एक्सपीरियंस मिलता है। इस तरह वीडियो देखने से लेकर कंटेंट ऐक्सेस करने और गेमिंग करने तक में यूजर एक्सपीरियंस बेहतरीन हो जाता है। इसके अलावा कर्व्ड डिस्प्ले वाले फोन में यूजर्स को बेहतर ग्रिप मिलती है और फोन के किनारे शार्प नहीं होते।

ये भी पढ़ें:क्या आपके फोन की स्क्रीन पर दिखने लगीं ग्रीन लाइन्स? यह है छुटकारा पाने का तरीका

कर्व्ड डिस्प्ले वाले फोन्स की रिपेयर कॉस्ट ज्यादा होती है और इनमें स्क्रैच लगने का खतरा फ्लैट डिस्प्ले के मुकाबले ज्यादा होता है। इसी तरह डिस्प्ले के किनारों पर होने के चलते कई बार घोस्ट-टच या फिर मिस-टच की शिकायत आती है। ऐसे डिस्प्ले पर केस या फिर टेंपर्ड लगाना आसान नहीं होता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें