Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Curved display 5G smartphone under 15000 rupees for the first time in Amazon Black friday sale

खत्म होने वाली है डील! पहली बार ₹15 हजार से कम में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले वाला 5G फोन

लावा का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले वाला 5G स्मार्टफोन Lava Blaze Curve 5G ग्राहकों के लिए पहली बार 15 हजार रुपये से कम में उपलब्ध है। यह Amazon Black Friday Sale के चलते छूट पर खरीदा जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Dec 2024 09:46 AM
share Share
Follow Us on

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर कर्व्ड डिस्प्ले वाला 5G स्मार्टफोन Lava Blaze Curve 5G पहली बार 15 हजार रुपये से कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इन दिनों Black Friday Sale के चलते चुनिंदा प्रोडक्ट्स को बेहद कम कीमत पर लिस्ट किया गया है। लावा स्मार्टफोन पर मिल रही डील सीमित समय के लिए मिल रही है और आप जल्द से जल्द इसका फायदा उठाना चाहेंगे।

लावा ने भारतीय मार्केट के बजट सेगमेंट में कर्व्ड डिस्प्ले वाला Lava Blaze Curve 5G उन ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है, जिन्हें सस्ते में प्रीमियम एक्सपीरियंस चाहिए। इस फोन में 64MP Sony सेंसर वाला दमदार कैमरा सेटअप मिलता है और MediaTek Dimensity 7050 6nm प्रोसेसर अच्छी परफॉर्मेंस ऑफर करता है। इसपर चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान करने पर अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:Samsung यूजर्स को झटका! ये ऐप हमेशा के लिए बंद, फोन को बना देता था कंप्यूटर

इन ऑफर्स के साथ खरीदें Lava फोन

Lava Blaze Curve 5G को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर इसके ओरिजनल प्राइस पर डिस्काउंट के बाद 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया है। यह कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की है। अगर ग्राहक BOBCARD या OneCard क्रेडिट कार्ड्स की मदद से भुगतान करते हैं तो उन्हें 1000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है और फोन की कीमत 13,999 रुपये रह जाएगी।

पुराना फोन एक्सचेंज करने पर अधिकतम 13,800 रुपये डिस्काउंट पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन के हिसाब से मिल सकती है। यह फोन दो कलर ऑप्शंस- ग्लास आयरन और ग्लास विरीडियन में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:₹30 हजार से कम में बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन, Motorola से Samsung तक लिस्ट में

ऐसे हैं Lava Blaze Curve 5G के स्पेसिफिकेशंस

लावा स्मार्टफोन में 6.67 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले Widevine L1 प्रोटेक्शन के साथ मिलता है। इसमें MediaTek Dimensity 7050 6nm प्रोसेसर दिया गया है और Dolby Atmos सपोर्ट वाले स्पीकर्स दिए गए हैं। इसमें 64MP प्राइमरी कैमरा और 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। 5000mAh बैटरी वाला फोन ब्लॉटवेयर-फ्री एक्सपीरियंस देता है और इसमें कर्व्ड ग्लास बैक डिजाइन दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें