Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung OneUI 7 update brings a new change as DeX app for Windows is being discontinued

Samsung यूजर्स को झटका! ये ऐप हमेशा के लिए बंद, फोन को बना देता था कंप्यूटर

Samsung स्मार्टफोन्स में यूजर्स को खास Dex फीचर मिलता है, जिससे यूजर्स अपने फोन से फुल फ्लेज्ड डेस्कटॉप कंप्यूटर जैसा एक्सपीरियंस ले सकते हैं। अब Windows प्लेटफॉर्म के लिए इस ऐप का सपोर्ट खत्म किया जा रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Dec 2024 07:53 AM
share Share
Follow Us on

टेक ब्रैंड Samsung ने OneUI 7 अपडेट से जुड़ी नई जानकारी शेयर की है, जो कुछ यूजर्स को शायद अच्छी ना लगे। कंपनी ने बताया है कि इसके प्रीमियम स्मार्टफोन्स में मिलने वाले Samsung Dex ऐप को Windows प्लेटफॉर्म के लिए बंद कर दिया गया है। यह ऐप सैमसंग स्मार्टफोन्स को एक डेस्कटॉप कंप्यूटर में बदल देता था। यूजर्स एक्सटर्नल मॉनीटर, कीबोर्ड और माउस कनेक्ट कर फोन से ही फुल-फ्लेज्ड एक्सपीरियंस ले सकते थे।

सैमसंग की एंड्रॉयड आधारित सॉफ्टवेयर स्किन OneUI 7 से जुड़े लीक्स लगातार सामने आ रहे हैं और अब Samsung UK वेबसाइट से इस नए बदलाव का खुलासा हुआ है। Samsung Dex पेज पर दिए गए फुटनोट से पता चला है कि OneUI 7 अपडेट के साथ Windows OS के लिए इस ऐप का सपोर्ट खत्म किया जा रहा है। यूजर्स चाहें तो अपने फोन को PC से कनेक्ट करने के लिए Link to Windows फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:बड़ा मौका! आधी कीमत में 200MP कैमरा और AI फीचर्स वाला Samsung फोन

अब इस फीचर का कर सकते हैं इस्तेमाल

जो यूजर्स अब तक Samsung Dex फीचर यूज कर रहे थे, उन्हें भले ही परेशान होना पड़े लेकिन बाकियों के लिए यह बदलाव कुछ खास मायने नहीं रखता। दरअसल Samsung ने खुद यूजर्स को बिल्ट-इन 'Link to Windows' फीचर पर माइग्रेट करने की सलाह दी है, जो ऐसा ही एक्सपीरियंस और फंक्शनैलिटी ऑफर करता है। बता दें, 'Link to Windows' एक बिल्ट इन Windows OS फीचर है और सैमसंग के अलावा बाकी स्मार्टफोन्स को भी सपोर्ट करता है।

केवल विंडोज ऐप को बंद करने का फैसला

ध्यान देना जरूरी है कि केवल Windows App बंद करने का फैसला किया गया है। Dex बाकियों के लिए उपलब्ध रहेगा, जिससे वे मॉनीटर और कीबोर्ड-माउस जैसा हार्डवेयर कनेक्ट करने के बाद डेस्कटॉप जैसा सेटअप इस्तेमाल करें। उन यूजर्स को परेशानी हो सकती है, जो Windows App इस्तेमाल कर रहे थे। इसके अलावा सैमसंग की ओर से थर्ड-पार्टी एज पैनल्स का सपोर्ट भी खत्म हो सकता है, जिससे यूजर्स को एक जैसा UI मिला।

ये भी पढ़ें:Samsung यूजर्स के मजे ही मजे, अब बिना डाउनलोड किए खेल सकेंगे ढेर सारे गेम्स

लेटेस्ट OneUI 7 अपडेट कई बदलाव, अपडेटेड आइकन्स और खास फीचर्स भी लेकर आएगा। बीते दिनों लीक्स में इसके कुछ स्क्रीनशॉट्स सामने आए थे। यह अपडेट कंपनी के अगले फ्लैगशिप Samsung Galaxy S25 Series के साथ रोलआउट किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें