Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy excitel cheapest unlimited internet wifi only plan just have to spend 222 rupees for 30 days

सिर्फ ₹222 खर्च कर 30 दिन चलाएं तूफान की स्पीड से चलने वाला Unlimited इंटरनेट

Cheapest Wifi Plan: अगर आप OTT पर आने वाले फिल्म, शोज और सीरीज देखने के शौक़ीन नहीं हैं। एक ऐसा ब्रॉडबैंड प्लान सर्च कर रहे हैं जो सिर्फ आपको फास्ट और अनलिमिटेड इंटरनेट ऑफर करे तो यह प्लान आपके लिए है:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Dec 2024 09:57 PM
share Share
Follow Us on

Cheapest Wifi Plan: इंटरनेट हम सबकी लाइफ की अहम जरूरत बन गया है। अगर आप OTT पर आने वाले फिल्म, शोज और सीरीज देखने के शौक़ीन नहीं हैं। एक ऐसा ब्रॉडबैंड प्लान सर्च कर रहे हैं जो सिर्फ आपको फास्ट और अनलिमिटेड इंटरनेट ऑफर करे, हम आपको बताने जा रहे हैं इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर Excitel के एक खास ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में। यह प्लान आपको 222 रुपये में 30 दिन के लिए अनलिमिटेड इंटरनेट ऑफर कर रहा है। चलिए आपको डिटेल में बताते हैं Excitel के इस खास प्लान के बारे में:

Excitel 667 रुपये का प्लान

पॉपुलर कंपनी एक्साइटेल का यह वाई-फाई ओनली प्लान ने ब्रॉडबैंड इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों की मौज करा देगा। ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए Excitel ये अनलिमिटेड इंटरनेट प्लान अपने नए यूजर्स को ऑफर करता है। इस प्लान में कोई ओटीटी शामिल नहीं है।

ये भी पढ़ें:Vi लाया सुपर हीरो प्लान, अब रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक मिलेगा Unlimited डेटा
एक्साइटेल का वाई-फाई ओनली प्लान

एक्साइटल इस प्लान में 100mbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट ऑफर करता है। यह प्लान 667 रुपये में तीन महीने के लिए आता है जिससे हर महीने इस प्लान की कास्ट 222 रुपये पड़ती है। ध्यान दें कि इस प्लान का फायदा वही लोग ले पाएंगे जो Excitel के साथ पहली बार जुड़ेंगे।

Excitel 734 रुपये का प्लान

इस प्लान में हाई-स्पीड इंटरनेट, OTT प्लेटफ़ॉर्म्स, और लाइव टीवी चैनल्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। कंपनी के इस प्लान में 400 Mbps की इंटरनेट स्पीड, 21 ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म्स (जैसे कि Disney+ Hotstar और Sony Liv), और 550+ लाइव टीवी चैनल्स (जैसे कि Colors, Star, Discovery)। बता दें कि एक्स्सिटेल अभी सिर्फ दिल्ली एनसीआर और हैदराबाद में अपनी सर्विस ऑफर करता है।

ये भी पढ़ें:सिर्फ ₹399 में मिल रहा गोली की स्पीड से चलने वाला इंटरनेट, FREE कॉल्स का मज़ा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें