Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy Airtel cheapest superfast internet 350 TV Channel unlimited calls free Zee5 Disney plus hotstar at just 699 rupees

Airtel यूजर्स के हुए मजे! 699 रुपये वाले प्लान में अब मिलेगा इस पॉपुलर OTT का FREE सब्सक्रिप्शन

Airtel Best Broadband Plan: यहां हम आपको एयरटेल के 699 रुपये के प्लान के बारे में बता रहे हैं। इस प्लान में Wifi के साथ-साथ DTH, OTT और एक लैंडलाइन कनेक्शन भी मिल जाएगा। अब एयरटेल 699 रुपये और उससे ज्यादा के Wifi प्लान में Zee5 का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Dec 2024 05:57 PM
share Share
Follow Us on

Airtel Best Broadband Plan: आजकल हर काम इंटरनेट से जुड़ा हो गया है। इसलिए हाई स्पीड ब्रॉडबैंड इंटरनेट हर घर की जरूरत बन गया है। लेकिन अगर कोई आपसे कहे की आपको एक ही प्लान में ब्रॉडबैंड, टीवी चैनल, OTT और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिल जाए तो आपको शायद यकीन नहीं हो। लेकिन एयरटेल अपने ब्लैक प्लान के साथ ऐसा ऑफर कर रहा है वो भी 700 रुपये से कम में।

यहां हम आपको एयरटेल के 699 रुपये के प्लान के बारे में बता रहे हैं। इस प्लान में Wifi के साथ-साथ DTH, OTT और एक लैंडलाइन कनेक्शन भी मिल जाएगा। अब एयरटेल 699 रुपये और उससे ज्यादा के Wifi प्लान में Zee5 का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इस प्लान की खास बात यह है कि इस प्लान में सभी सर्विस का सिर्फ एक ही बिल आएगा। जानिए Airtel के इस प्लान के बारे में।

Airtel Black के 699 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले फायदे

एयरटेल के इस प्लान में 30 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। Airtel Black प्लान में 40mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है। साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ लैंडलाइन कनेक्शन मिलता है। प्लान में 350+ डीटीएच चैनल है। इस प्लान में यूजर्स को Disney + Hotstar, Airtel Xstream App समेत 12 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

ये भी पढ़ें:खत्म हुई Metro Card की जरूरत, Smartphone बना स्मार्ट कार्ड, न करना होगा रिचार्ज

Airtel थैंक्स ऐप में मिलने वाले फायदे

एयरटेल वाई-फाई ग्राहक एयरटेल थैंक्स ऐप के लिए मुफ्त ऑफर का दावा कर सकते हैं। एयरटेल थैंक्स ऐप प्लेटफॉर्म में टोटल 23 ओटीटी सब्सक्रिप्शन मिलता है जिसमें Disney + Hotstar, Zee 5, SonyLiv, ErosNow, SunNxt और कई अन्य शामिल हैं।

Zee5 के साथ आने वाले एयरटेल के वाई-फाई प्लान्स

699 रुपये रुपये वाले वाई-फाई प्लान में (40 एमबीपीएस स्पीड तक), 899 रुपये (100 एमबीपीएस स्पीड तक), 1099 रुपये (200 एमबीपीएस स्पीड तक), 1599 रुपये (300 एमबीपीएस स्पीड तक) और 3999 रुपये शामिल हैं।

699 रुपये वाले प्लान से ऐसे करें रिचार्ज

इस एयरटेल ब्लैक प्लान से रिचार्ज करने के लिए एयरटेल.इन की वेबसाइट पर जाएं। यह प्लान दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर जैसे बड़े शहरों में उपलब्ध है। एयरटेल ब्लैक प्लान के साथ आपको घर में सेटअप बॉक्स को इंस्टॉल करना होगा।

ये भी पढ़ें:Vi यूजर्स के लिए खुशखबरी, कंपनी जल्द शुरू करने वाली है 5G सर्विस, टेस्टिंग जारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें