Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़buy 48MP sony camera smartphone with 5G and iPhone like feature in just 9999 rupees on flipkart

केवल 9,999 रुपये में 48MP Sony कैमरा वाला 5G फोन, आईफोन जैसा फीचर भी

ग्राहकों को बजट सेगमेंट में 10 हजार रुपये से कम कीमत पर स्लीक डिजाइन वाला Infinix Hot 50 5G खरीदने का मौका मिल रहा है। इस डिवाइस में 48MP ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 Nov 2024 07:50 AM
share Share
Follow Us on

चाइनीज टेक कंपनी इनफिनिक्स ने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में बजट और मिडरेंज सेगमेंट में पावरफुल स्पेसिफिकेशंस वाले कई फोन पेश किए हैं। कंपनी का 48MP Sony कैमरा फोन Infinix Hot 50 5G ग्राहकों को खास डिस्काउंट के चलते 10 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदने का बड़ा मौका मिल रहा है। इस डिवाइस में प्रीमियम फिनिश वाले डिजाइन के साथ MediaTek प्रोसेसर दिया गया है।

Infinix Hot 50 5G में पावरफुल कैमरा के अलावा 7.8mm का पतला डिजाइन मिलता है। खास AI फीचर्स के साथ-साथ यह फोन TUV सर्टिफिकेशन के चलते 5 साल तक के लिए स्मूद परफॉर्मेंस देने का दावा करता है। साथ ही इस डिवाइस में Apple iPhone में मिलने वाले डायनमिक आईलैंड जैसा फीचर डायनमिक बार नाम से दिया गया है। अल्ट्रा-ओवर बैक डिजाइन वाला फोन Flipkart से खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:इस फोन के पीछे भी लगी है स्क्रीन, ₹20 हजार रुपये में अनोखा फोन खरीदने का मौका

इतनी कीमत पर खरीदें Infinix 5G फोन

फ्लैट बॉक्सी डिजाइन वाले Infinix Hot 50 5G को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया है। यह कीमत 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की है। साथ ही इसपर चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान करने की स्थिति में एक्सट्रा डिस्काउंट दिया जा रहा है। इन कार्ड्स की लिस्ट में SBI Credit Card और Flipkart Axis Bank Credit Card शामिल हैं।

ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज करते हुए भी Infinix Hot 50 5G को डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। पुराने डिवाइस के मॉडल और उसकी कंडीशन के हिसाब से अधिकतम 7,800 रुपये तक छूट मिल सकती है। यह फोन तीन कलर ऑप्शंस- सेज ग्रीन, स्लीक ब्लैक और वाइब्रेंट ब्लू कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला Motorola फोन ₹15 हजार से कम में, बड़ी छूट

Infinix Hot 50 5G के स्पेसिफिकेशंस

इनफिनिक्स स्मार्टफोन में 6.7 इंच का IPS LCD डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 480nits ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ दिया गया है। इसमें MediaTek Diemsity 6300 प्रोसेसर के साथ Android 14 पर बेस्ड XOS सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है। Infinix Hot 50 5G के बैक पैनल पर 48MP Sony IMX582 प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है और सामने 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसकी 5000mAh बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें