BSNL के 200 दिन चलने वाले प्लान ने मचाया तहलका, दे रहा Jio से दोगुनी Validity
BSNL vs Jio Rs 999 Plan: BSNL प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी जियो, एयरटेल और Vi के मुकाबले काफी सस्ते में रिचार्ज प्लान ऑफर करता है। हम यहां जियो और BSNL के 999 रुपये वाले प्लान के बारे में बात कर रहे हैं। बीएसएनएल का यह प्लान जियो से दोगुनी वैलिडिटी ऑफर करता है।

BSNL vs Jio Rs 999 Plan: सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल पूरे भारत में 50 हजार नए 4G मोबाइल टावर लगा रही है। अगले साल तक BSNL की 4G सर्विस पूरे देश में शुरू हो रही है। BSNL प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी जियो, एयरटेल और Vi के मुकाबले काफी सस्ते में रिचार्ज प्लान ऑफर करता है। आज हम आपको बीएसएनएल के एक ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं जो जियो से डबल वैलिडिटी ऑफर करता है। हम यहां जियो और BSNL के 999 रुपये वाले प्लान के बारे में बात कर रहे हैं। आइए डिटेल में आपको बताते हैं इन दोनों प्लान्स में मिलने वाले बेनेफिट्स के बारे में:
BSNL का 999 रुपये वाला प्लान
BSNL का 999 रुपये वाला प्लान 200 दिनों की लंबी वैधता प्रदान करता है। बीएसएनएल के इस प्लान यूजर्स को देश में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है, जिससे यह उन यूजर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन बन जाता है जिन्हें कॉलिंग के लिए एक नंबर की जरूरत होती है। ध्यान दें कि इस प्लान में डेटा का लाभ शामिल नहीं है।
अगर आप लंबी वैलिडिटी के साथ डेटा का फायदा भी लेना चाहते हैं तो BSNL का 997 रुपये का डेटा प्लान इंटरनेट लवर्स के लिए बेस्ट है। BSNL के 997 रुपये वाले प्लान में 160 दिन की वैलिडिटी मिलेगी, इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ रोजाना 2GB डेटा और रोजाना 100 फ्री SMS मिलेंगे।
Jio का 999 रुपये का प्लान
जियो के 999 रुपये वाले प्लान में आपको 98 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है। आप 98 दिन तक किसी भी नेटवर्क में अनलिटेड फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। प्लान के दूसरे बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें आपको डेली 2GB डेटा मिलता है। मतलब पूरी वैलिडिटी के दौरान आप कुल 196GB डेटा इस्तेमाल कर सकेंगे। यह प्लान अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ आता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।