Jio ने किया धमाका, लाया अब तक का सबसे सस्ता प्लान, 601 रुपये में सालभर चलेगा 5G डेटा
Jio Launched New Data Voucher: रिलायंस जियो ने 601 रुपये की कीमत पर एक नया अल्टीमेट 5जी अपग्रेड वाउचर लॉन्च किया है, जिसमें एक साल के लिए अनलिमिटेड 5जी डेटा दिया जा रहा है। डिटेल में जानिए इस खास प्लान के बारे में:
Jio Launched New Data Voucher: भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी जियो ने सालभर चलने वाला के नया प्लान लॉन्च किया है। रिलायंस जियो ने 601 रुपये की कीमत पर एक नया "अल्टीमेट 5जी अपग्रेड वाउचर" लॉन्च किया है, जिसमें एक साल के लिए अनलिमिटेड 5जी डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान में यूजर्स को सालभर तक अनलिमिटेड 5जी स्पीड में इंटरनेट प्रोवाइड किया जाएगा।
बता दें कि जुलाई में जियो ने नए अपग्रेड प्लान के साथ कंपनी ने नॉन-5G प्लान इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा पैक पेश किए थे। इनमें 51 रुपये, 101 रुपये और 151 रुपये वाले बूस्टर पैक शामिल हैं।
Jio के 601 रुपये वाले डेटा प्लान में मिलने वाले फायदे
जियो ने नया 5G डेटा वाउचर 601 रुपये में लॉन्च हुआ है। इस डेटा वाउचर को यूजर्स MyJio ऐप या फिर वेबसाइट से एक्टिवेट कर सकते हैं। इस वाउचर को सिर्फ प्रीपेड यूजर्स के लिए लाया गया है। रिलायंस जियो के 601 रुपये के प्लान में वास्तव में 51 रुपये के 12 अलग वाउचर शामिल हैं।
51 रुपये का वाउचर 1.5GB डेली डेटा के साथ आने वाला मंथली प्रीपेड प्लान है। इन 12 वाउचर्स को आपको हर महीने जियो ऐप या फिर वेबसाइट के जरिए एक्टिवेट कराना होगा। Jio के इस 601 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 1 साल तक अनलिमिटेड 5जी डेटा मिलेगा। यह बेनेफिट उन प्लान्स पर भी कम करेगा, जिसमें 5जी कनेक्टिविटी शामिल भी नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।