बेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन डील, केवल 6499 रुपये में Samsung का 50MP कैमरा फोन
कम कीमत में दमदार फीचर्स वाला एंट्री-लेवल फोन खरीदना चाहते हैं तो Samsung Galaxy F05 पर खास डील मिल सकती है। इसे Flipkart से 6499 रुपये में ऑर्डर किया जा सकता है।
अगर आप किसी को उसका पहला स्मार्टफोन गिफ्ट करना चाहते हैं या फिर अपने लिए सेकेंडरी स्मार्टफोन खरीदना है तो एंट्री-लेवल सेगमेंट से कम कीमत पर अच्छा फोन ऑर्डर कर सकते हैं। कई ग्राहकों को लगता है कि एंट्री लेवल प्राइस पर ब्रैंडेड स्मार्टफोन नहीं मिलेगा लेकिन वे गलत हैं। साउथ कोरियन ब्रैंड सैमसंग का Samsung Galaxy F05 स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ 6499 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है।
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर Galaxy F05 को 6,499 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है और अन्य ऑफर्स का फायदा अलग से दिया जा रहा है। इस स्मार्टफोन में स्टाइलिश लेदर पैटर्न और 50MP डुअल कैमरा सिस्टम दिया गया है। सैमसंग जैसे ब्रैंड का भरोसा होने के चलते आपको आफ्टर-सेल सर्विस या वारंटी की चिंता करने की जरूरत भी नहीं है। आइए इस डील के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Galaxy F05 पर मिल रहे ऑफर्स
सैमसंग स्मार्टफोन का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला वेरियंट Flipkart ने डिस्काउंट के बाद 6,499 रुपये में लिस्ट किया है। अगर ग्राहक इसके लिए Flipkart Axis Bank Credit Card की मदद से भुगतान करते हैं तो 5 प्रतिशत कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 4800 रुपये तक की अधिकतम छूट मिल सकती है, जो उसके मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगी।
ऐसे हैं Galaxy F05 के स्पेसिफिकेशंस
एंट्री-लेवल डिवाइस में 6.7 इंच का बड़ा LCD डिस्प्ले दिया गया है और स्मूद परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन बैक पैनल पर लेदर पैटर्न वाला फिनिश दिया गया है और यह Android 14 पर बेस्ड सॉफ्टवेयर ऑफर करता है। Galaxy F05 को दो बड़े एंड्रॉयड अपडेट्स कंपनी की ओर से दिए जाएंगे। डेडिकेटेड माइक्रोSD कार्ड स्लॉट के जरिए इसका स्टोरेज बढ़ाने का विकल्प भी मिलता है।
बात कैमरा की करें तो फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा के अलावा 2MP सेकेंडरी कैमरा लेंस मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। Galaxy F05 में 5000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है और इसे USB टाइप-C पोर्ट के जरिए 25W चार्जिंग सपोर्ट ऑफर किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।