Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़get Samsung Galaxy Watch FE on half of its price on flipkart with special offers

आधे से कम कीमत पर Samsung Galaxy Watch, इस मॉडल पर सबसे बड़ी छूट

ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से Samsung Galaxy Watch FE सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। इसे छूट के चलते 10 हजार रुपये से कम के स्पेशल प्राइस पर लिस्ट किया गया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Dec 2024 11:34 AM
share Share
Follow Us on

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung प्रीमियम वियरेबल्स बनाती है और स्मार्टवॉच मार्केट में इसके पास बड़ा शेयर है। खास बात यह है कि ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर ग्राहकों को खास डिस्काउंट के साथ 10 हजार रुपये से भी कम में Samsung Galaxy Watch FE खरीदने का मौका मिल रहा है। इस स्मार्टवॉच की खास बात यह है कि WearOS पर आधारित होने के चलते यूजर्स इसमें अपनी पसंद के ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं।

हेल्थ मॉनीटरिंग के लिए Galaxy Watch FE अच्छा विकल्प है और बाकी वियरेबल्स के मुकाबले बेहतर है। प्रीमियम बिल्ड-क्वॉलिटी के अलावा इसके डिस्प्ले में सुरक्षा के लिए सैफायर क्रिस्टल ग्लास की सुरक्षा लेयर मिल जाती है। वॉच में डेडिकेटेड फिटनेस ट्रैकिंग और स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं और कार्डलेस पेमेंट का विकल्प भी मिल जाता है। कंपनी ने इस स्मार्टवॉच में बॉडी कंपोजीशन मीजर सपोर्ट दिया है और ढेरों स्मार्ट फीचर्स इसका हिस्सा बने हैं।

ये भी पढ़ें:आ गई 18 कैरेट सोने वाली प्रीमियम Huawei स्मार्टवॉच, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

खास ऑफर्स के साथ खरीदें Galaxy Watch

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने Galaxy Watch FE को बड़े डिस्काउंट के बाद 9,999 रुपये के स्पेशल प्राइस पर लिस्ट किया है, जबकि इसकी ओरिजनल कीमत 20 हजार रुपये के करीब है। इसके अलावा अगर ग्राहकों को चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान करने की स्थिति में 10 प्रतिशत तक एक्सट्रा डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट का फायदा क्लासिक स्ट्रैप वेरियंट पर मिल रहा है और वॉच ब्लैक, पिंक गोल्ड और सिल्वर जैसे कलर ऑप्शंस उपलब्ध हैं।

ऐसे हैं Samsung Galaxy Watch FE के फीचर्स

Watch FE में 1.2-inch का Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो सफायर क्रिस्टल ग्लास की सुरक्षा के साथ आता है। ये वॉच Exynos W920 चिपसेट पर काम करती है और इसमें Watch FE Wear OS पर बेस्ड One UI 5 मिलता है। वॉच में 1.5GB रैम और 16GB स्टोरेज दिया गया है। साथ ही यह कई हेल्थ और वेलनेस मॉनीटरिंग सेंसर्स के साथ आती है। हार्ट रेट से लेकर ब्लड प्रेशर मॉनीटरिंग और स्लीप ट्रैकिंग सारे विकल्प मिल रहे हैं।

ये भी पढ़ें:बुकिंग शुरू! ₹3000 की छूट पर फ्लैगशिप फोन, FREE इयरबड्स और एक्स्ट्रा वारंटी भी

वायरलेस पेमेंट के लिए इस वॉच में Samsunh Wallet का सपोर्ट दिया गया है। यूजर्स ना सिर्फ पेमेंट कर सकते है, बल्कि वॉलेट में सेव डॉक्यूमेंट्स आसानी से वॉच में दिखा सकते हैं। यह कई दिनों तक चलने वाली 247mAh बैटरी ऑफर करती है, जिसे वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें