Tragic Road Accident Claims Life of 29-Year-Old Anil Chaudhary in Dular Village सड़क दुर्घटना में युवक की हुई मौत, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTragic Road Accident Claims Life of 29-Year-Old Anil Chaudhary in Dular Village

सड़क दुर्घटना में युवक की हुई मौत

गम्हरिया के दुलार गांव में 29 वर्षीय अनिल चौधरी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। भोज खाने के बाद तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें ठोकर मारी। गंभीर अवस्था में उन्हें मेडिकल कॉलेज और फिर निजी नर्सिंग होम में...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 13 May 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में युवक की हुई मौत

गम्हरिया। थाना क्षेत्र के दुलार गांव के शेषनाथ चौधरी के पुत्र (29) अनिल चौधरी सड़क दुर्घटना में मौत हो गया। बताया जा रहा है कि अनिल सिंहेश्वर मलिक टोला से भोज खाकर अपने गांव दुलार जा रहा था। बुढ़ापे पुल के समीप पिपरा तरफ से तेज रफ्तार वाहन से उसे ठाकर लग गई। कुछ देर के बाद डायल 112 वहां पहुंचकर घायल को मेडिकल कॉलेज ले गया। वहां नाजुक स्थिति देखकर डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया। मधेपुरा के एक निजी नर्सिंग होम में उसे भर्ती कराया गया। वहां कुछ देर के बाद उसकी मौत हो गया। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

मृतक अनिल की पत्नी (23) प्रियंका कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।थाना अध्यक्ष अकमल हुसैन ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।