6.96 इंच के डिस्प्ले वाला मोटोरोला का नया फोन, मिलेगा 50MP का सेल्फी कैमरा, 68W की चार्जिंग भी
मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा भारत में लॉन्च हो गया है। दो डिस्प्ले वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर लगा है। फोन का सेल्फी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। यह फोन 68W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन की सेल 21 मई से शुरू होगी।

मोटोरोला ने भारत में अपने नए फ्लिप फोन - Motorola Razr 60 Ultra को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह फोन 16जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसमें 6.96 इंच का इनर डिस्प्ले दिया गया है। इसका आउटर डिस्प्ले 4 इंच का है। फोन पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर पर काम करता है। फोन का मेन और सेल्फी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। फोन की कीमत ऑफर्स के साथ 89,999 रुपये है। इसकी सेल 21 मई से शुरू होगी। सेल के लिए यह फोन अमेजन इंडिया और कंपनी की वेबसाइट के अलावा रिलायंस डिजिटल और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।
मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.96 इंच का सुपर एचडी LTPO pOLED इनर डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 165Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 4500 निट्स का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास सेरेमिक भी दिया गया है। फोन में कंपनी 4 इंच का फ्लेक्सिबल AMOLED आउटर डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 3000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल और 165Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में आपको 16जीबी LPDDR5x रैम और 512जीबी का UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगा।

सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का OIS मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन के रियर में एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल शूटर भी मौजूद है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर कर रही है, जो इनर डिस्प्ले पर मौजूद है। कंपनी का यह लेटेस्ट फ्लिप फोन 4700mAh की बैटरी से लैस है। यह बैटरी 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में 30 वॉट की वायरलेस और 5 वॉट की रिवर्स चार्जिंग भी दी गई है।
बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दे रही है। फोन IP48 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Hello UI पर काम करता है। फोन Moto AI 2.0 Suite के साथ आता है। फोन के लेफ्ट एज पर एक डेडिकेटेड मोटो एआई बटन भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।