Free में मिलने लगा AI वाला ChatGPT सर्च, बढ़ सकती हैं Google की मुश्किलें
सॉफ्टवेयर कंपनी OpenAI ने बीते दिनों अपनी ChatGPT Search सेवा लॉन्च की थी और अब इसका ग्लोबल रोलआउट किया जा रहा है। पहले केवल पेड यूजर्स को मिल रही इस सर्च सेवा का इस्तेमाल अब फ्री में किया जा सकेगा।
दुनिया की सबसे लोकप्रिय AI कंपनियों में से एक OpenAI ने इस साल ChatGPT Search टूल रोलआउट किया था और इससे गूगल सर्च इंजन को टक्कर मिल सकती है। अब तक इसका ऐक्सेस केवल उन यूजर्स को दिया जा रहा था, जो ChatGPT Plus सब्सक्रिप्शन के लिए भुगतान कर रहे थे लेकिन अब इसका ग्लोबल रोलआउट शुरू कर दिया गया है। नवंबर महीने से शुरू हुई सेवा ChatGPT सर्च को अब फ्री में उपलब्ध करवाया जा रहा है।
सबसे बड़ी बात यह है कि आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित सर्च इंजन यूज करने के लिए अब किसी तरह का भुगतान करने की जरूरत नहीं है। ChatGPT Search Engine को यूजर्स एकदम फ्री में ऐक्सेस कर सकते हैं और इसके चलते गूगल की मुश्किल बढ़ सकती है। गूगल अभी दुनिया का सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन है और इसमें भी Gemini AI आधारित कई फीचर्स शामिल किए गए हैं। हालांकि, अब यूजर्स ChatGPT इंटरफेस में ही इसका सर्च इंजन भी ऐक्सेस कर पाएंगे।
ऐसे ऐक्सेस कर सकेंगे ChatGPT Search
- सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन या फिर कंप्यूटर पर ChatGPT ओपेन करना होगा और लॉगिन करना होगा।
- इसके बाद लेटेस्ट अपडेट रोलआउट होने के चलते एक नया ग्लोब आइकन दिखाया जाएगा।
- नए आइकन पर क्लिक करके आप वेब सर्च को ऐक्टिवेट कर सकते हैं।
- अब आप जो भी सर्च करना चाहें, कर सकते हैं और जवाब वेब सर्च के जरिए आपको दिखाए जाएंगे।
आप जब भी ChatGPT Search की मदद से कुछ सर्च करते हैं, आपको ना सिर्फ जवाब दिया जाएगा बल्कि उसके सोर्स की जानकारी भी दी जाएगी। इसके अलावा कंपनी ने ChatGPT में Advanced Mode शामिल किया है। साथ ही ChatGPT मोबाइल ऐप में नए मैप्स फीचर का ऐक्सेस मिलेगा। इस फीचर के साथ आप रेस्टोरेंट और बाकी जगहों के बारे में जानकारी जुटा सकेंगे। नए फीचर को अगले कुछ सप्ताह में सभी के लिए रोलआउट किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।