Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme GT 7 Pro pre booking starts with just 1000 rupees india first Snapdragon 8 Elite Flagship phone get many benefits

सिर्फ 1000 रुपये में प्री-बुक करें Realme GT 7 Pro, मिलेगा सबसे तगड़ा प्रोसेसर, पानी में क्लिक होगी फोटो

रियलमी जीटी 7 प्रो के लिए प्री-बुकिंग 18 नवंबर दोपहर 12 बजे से Amazon.in और ऑफलाइन चैनलों पर शुरू करेगी। अगर आप रियलमी जीटी 7 प्रो फोन को प्री-बुक करना चाहते हैं तो 1000 रुपये से इसे बुक कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको बैंक ऑफर भी मिलेंगे जिससे कीमत और कम हो जाएगी।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 Nov 2024 06:54 PM
share Share
Follow Us on

Realme ने घोषणा की है कि वह रियलमी जीटी 7 प्रो के लिए प्री-बुकिंग 18 नवंबर दोपहर 12 बजे से Amazon.in और ऑफलाइन चैनलों पर शुरू करेगी। इससे पहले ही कंपनी ये घोषणा भी कर चुकी हैं कि रियलमी जीटी 7 प्रो 26 नवंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च होने जा रहा है। इसके बाद यह दोपहर 1 बजे से रियलमी.कॉम पर प्री-बुक कर सकते हैं। अगर आप रियलमी जीटी 7 प्रो फोन को प्री-बुक करना चाहते हैं तो 1000 रुपये से इसे बुक कर सकते हैं।

Realme GT 7 Pro पर मिलने वाले ऑफर्स

रियलमी जीटी 7 प्रो फोन को प्री-बुक करने पर आपको 3000 रुपये की बैंक छूट। 12 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई, 1 साल का स्क्रीन डैमेज इंश्योरेंस और 1 साल की एक्सटेंडेड वारंटी मिलेगी। वहीं ऑफलाइन मोड 2000 रुपये में इसे प्री-बुक किया जा सकता है। ऑफलाइन प्री-बुक करने पर भी आपको 3000 रुपये की बैंक छूट, 12 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई और 24 महीने की मंथली इंस्टालमेंट का ऑप्शन मिलेगा। इसके साथ ही 1 वर्ष की एक्सटेंडेड वारंटी मिलेगी।

ये भी पढ़ें:Motorola यूजर्स की मौज: ये पुराने Phones होंगे नए जैसे, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

Realme GT 7 Pro के फीचर्स

Realme GT 7 Pro का कैमरा सेटअप काफी खास है। इसमें 50MP का Sony IMX882 टेलीफोटो लेंस होगा जो 3x ऑप्टिकल जूम और 120x डिजिटल जूम को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, इसमें एक 50MP का Sony IMX906 प्राइमरी कैमरा और 8MP का वाइड-एंगल लेंस भी मिलेगा। खास बात यह है कि इसमें अंडरवॉटर फोटोग्राफी मोड भी दिया गया है, जो यूजर को बिना केस के पानी में फोटो खींचने की सुविधा देता है। कंपनी का ऐसा दावा है कि इसके IP69 रेटेड है यह 2 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रह सकता है। रियलमी के इस फोन में 6.78 इंच का LTPO Eco OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, और 6000 nits तक पीक ब्राइटनेस शामिल है। इसके अलावा, 6500mAh की बैटरी और 120W की फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:अब बिना SIM करें Calls और SMS, शुरू हुई भारत की पहली Satellite to Device सर्विस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें