Yuvika Chaudhary Reacts To Divorce Rumours With Prince Narula Says We Are Getting More Close प्रिंस नरुला संग तलाक की खबरों पर युविका चौधरी बोलीं- हमने एहसास किया कि अब हम और..., Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYuvika Chaudhary Reacts To Divorce Rumours With Prince Narula Says We Are Getting More Close

प्रिंस नरुला संग तलाक की खबरों पर युविका चौधरी बोलीं- हमने एहसास किया कि अब हम और...

युविका चौधरी और प्रिंस नरुला को लेकर काफी समय से खबरें आ रही हैं कि दोनों अलग होने वाले हैं। अब एक्ट्रेस ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए सच बताया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 March 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
प्रिंस नरुला संग तलाक की खबरों पर युविका चौधरी बोलीं- हमने एहसास किया कि अब हम और...

युविका चौधरी और प्रिंस नरुला की जोड़ी बिग बॉस शो से फैंस को काफी पसंद है। बिग बॉस 9 में दोनों के बीच प्यार शुरू हुआ और शो के बाद दोनों कई साल तक रिलेशन में रहे और फिर दोनों ने शादी कर ली। शादी के 6 साल बाद दोनों पिछले साल ही बेटी के पैरेंट्स बने। प्रेग्नेंसी तक तो सब सही था, लेकिन फिर एक्ट्रेस की डिलीवरी के बाद ऐसी खबरें आने लगी कि दोनों अलग होने वाले हैं। दोनों के बीच अनबन चल रही है। हालांकि अब दोनों के बीच सब ठीक हो गया है क्योंकि दोनों साथ रह रहे हैं और एक्ट्रेस के डेली व्लॉग में भी दोनों साथ दिखते हैं। अब एक्ट्रेस ने अनबन की खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है।

प्रिंस पर पड़ा असर

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक युविका का कहना है कि पैरेंटिंग दोनों के लिए नई जर्नी है और इसी वजह से दोनों ने अफवाहों पर कुछ नहीं बोला था। युविका का कहना है कि प्रिंस इमोशनल हैं और जब ये अफवाहें आईं इससे उन पर काफी असर पड़ा, लेकिन उन्हें लगा कि हमेशा सफाई देना जरूरी नहीं है।

मां के घर क्यों रहीं

युविका ने सफाई दी कि उन्होंने कहा था कि प्रिंस बिजी हैं, जिसे लोग अलग लेकर चले गए, उनका मतलब था कि उनके पति काम में बिजी हैं। युविका ने आगे मां के घर में रहने को लेकर कहा, 'लोग बोलने लगे कि मैं अपनी मां के घर रह रही हूं, लेकिन मैं इसलिए रह रही थी क्योंकि हमारे घर में काम चल रहा था। मुझे इन सब एक्सप्लेनेशन को देने की जरूरत नहीं थी।'

कैसा है अब प्रिंस के साथ रिश्ता

युविका ने बताया कि दोनों के बीच सब सही है। वह बोलीं, 'हर फेज अलग होता है। दोस्त बनने से लेकर डेटिंग तक और शादी करना। वहीं अब पैरेंट्स बन गए। हमने साथ में काफी अच्छे दिन साथ में देखे हैं और कुछ मुश्किल दिन भी। लेकिन जैसे-जैसे हम आगे बढ़ रहे हैं, हमने एससास किया कि हम इससे और क्लोज आए हैं।'

ये भी पढ़ें:प्रिंस नरुला ने दी एल्विश को थप्पड़ मारने की धमकी, बोले- तुम्हारे जैसे सांप पर…

बता दें कि यह अनबन की खबरें तब आईं जब युविका के व्लॉग्स में प्रिंस नहीं दिख रहे थे और जब प्रिंस से सवाल किया गया तो उन्होंने अपने यूट्यूब में कहा था कि उन्हें डिलीवरी की डेट के बारे में नहीं बताया गया था। उन्हें किसी दोस्त के जरिए पता चला था जब वह पुणे में शूटिंग कर रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।