Seema Pahwa Refuses to Train Starkids For this Strong Reason in Hindi Cinema सीमा पाहवा नहीं सिखातीं स्टार किड्स को एक्टिंग, बोलीं- वो कहानियां नहीं, चेहरा बेच रहे हैं, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSeema Pahwa Refuses to Train Starkids For this Strong Reason in Hindi Cinema

सीमा पाहवा नहीं सिखातीं स्टार किड्स को एक्टिंग, बोलीं- वो कहानियां नहीं, चेहरा बेच रहे हैं

सीनियर एक्टर फिल्ममेकर सीमा पाहवा ने बताया कि उन्हें कई बार मेकर्स कॉल करके किसी एक्टर को काम सिखाने के लिए कहते हैं। वह इनकार कर देती हैं क्योंकि उनका मानना है कि आप ऐसे लोगों को मौका क्यों नहीं दे रहे जिन्हें काम आता है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
सीमा पाहवा नहीं सिखातीं स्टार किड्स को एक्टिंग, बोलीं- वो कहानियां नहीं, चेहरा बेच रहे हैं

सीनियर एक्टर सीमा पाहवा को भारतीय सिनेमा जगत में 40 साल से भी ज्यादा वक्त हो चुका है। इस दौरान उन्होंने थिएटर से लेकर टेलीविजन और सिनेमा से लेकर ओटीटी तक का सफर देखा है। अपनी गजब की अदाकारी के लिए सीमा ने हमेशा तारीफें लूटी हैं। भारतीय सिनेमा जगत की वर्तमान हालत पर बात करते हुए सीमा ने एक इंटरव्यू में कहा कि बॉलीवुड को अपनी जड़ें तलाशने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि कैसे आज के वक्त में वेल ट्रेन्ड एक्टर्स को मौका नहीं मिल पा रहा है। सीमा ने अपने खुद को बच्चों का उदाहरण देते हुए बात को समझाया।

खुद के बच्चों को नहीं मिल रहा इंडस्ट्री में काम

सीमा पाहवा ने बॉलीवुड ठिकाना के साथ बातचीत में बताया कि कैसे उनके बच्चे ने एक नामचीन कॉलेज से एक्टिंग में ग्रेजुएशन किया है और काफी कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं। एक्टर-फिल्ममेकर सीमा पाहवा ने कहा, "उन्हें लगने लगा है कि उनका फैसला गलत था। वो कहते हैं कि हमने उन्हें जो कुछ भी सिखाया उसकी आज के सिस्टम में कोई कीमत नहीं है। उन्हें इस बात का पछतावा है कि हमने उन्हें एक्टर बनाया, ना कि स्टार।" सीमा ने इस बात पर भी पछतावा किया कि उन्होंने अपने बच्चों को बाकी तमाम एक्टर्स और फिल्ममेकर्स की तरह लॉन्च नहीं किया।

नेपोटिज्म को लेकर काफी प्रैक्टिकल हैं सीमा

सीमा पाहवा ने कहा, "हमने उनसे कहा कि और ट्रेनिंग करो, और ज्यादा थिएटर करो, और बावजूद इसके कि वो ये सब कर रहे हैं, आज वो कहीं नहीं हैं।" जहां तक नेपोटिज्म की बात है तो सीमा इसे लेकर काफी प्रैक्टिकल हैं। उन्होंने कहा, "मैं ऐसा क्यों कहूं कि स्टार किड्स को सिनेमा में नहीं आना चाहिए? जिस तरह मैं अपने बच्चों को आगे बढ़ते देखना चाहती हूं, जाहिर है बाकियों की भी यही इच्छा होगी। हैं ना?" लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एक किस्म का बैलेंस होना जरूरी है स्टार किड्स पर लगाए जाने वाले पैसे और उनकी महत्वाकांक्षाओं पर।

काम नहीं मिलने पर एक्टिंग छोड़ रहे हैं लोग

सीमा ने कहा कि ऐसे बहुत सारे एक्टर हैं जो FTII या NSD वगैरह से ट्रेनिंग पाए हैं... उन्हें किसी फिल्म में काम क्यों नहीं मिल रहा है? मैं किसी को जानती हूं जो एक्टिंग में ग्रेजुएट है और थिएटर आर्टिस्ट है। जिसने एक्टिंग छोड़ दी और शहर भी छोड़ दिया, क्योंकि उसे ऑफर्स नहीं मिल रहे थे। सीमा पाहना ने कहा कि पहले डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स की बात मानी जाती थी और इसीलिए ढेर सारा टैलेंट आता था, लेकिन अब चीजें किसी पैकेज जैसी हो चुकी हैं। कुछ फिल्ममेकर्स मेरे पास आते हैं कि मैं किसी एक्टर को ट्रेन्ड करूं या उसके साथ वर्कशॉप करूं लेकिन मैं मना कर देती हूं।

'उसे मौका दीजिए जो वाकई इसका हकदार है'

सीमा पाहवा ने इसकी वजह पर भी बात की और बताया, "अनट्रेन्ड लोग जिन्हें एक्टिंग सिखानी पड़ रही है उन्हें हायर करने की बजाए ट्रेन्ड एक्टर्स को क्यों नहीं ले रहे हैं? उसे मौका दीजिए जो वाकई इसका हकदार है। ये एक्टर्स जिन्हें एक्टिंग तक नहीं आती है, ये सिनेमा जगत को क्या देंगे? आखिर क्यों अपना पैसा और निवेश बर्बाद करना है?" सीमा पाहवा ने कहा कि अब मेकर्स कहानियां नहीं चेहरा बेच रहे हैं। उन्होंने कहा- जाहिर है, जो हुनरमंद है उसे मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और वह खुद के लुक्स पर काम नहीं कर पा रहा। वो शायद उतने कमाल के ना दिखें लेकिन उनमें हुनर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।