Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीyeh Rishta kya kehlata hai Mohsin Khan reveals he had mild heart attack last year suffered fatty liver

YRKKH फेम मोहसिन खान को बीते साल आया था हार्ट अटैक, बोले- फैटी लिवर के बाद…

  • ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम मोहसिन खान ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की लेकिन एक्टिंग में करियर बनाया। उन्होंने बताया कि लाइफस्टाइल खराब होने की वजह से उन्हें माइल्ड हार्ट अटैक हो चुका है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 Aug 2024 09:56 AM
share Share
Follow Us on

ये रिश्ता क्या कहलाता है, एक्टर मोहसिन खान छोटे पर्दे के पॉप्युलर एक्टर हैं। एक रीसेंट इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि बीते साल उन्हें छोटा सा हार्ट अटैक हो चुका है। उन्होंने 7 साल की एक्टिंग के बाद ढाई साल का ब्रेक लिया। मोहसिन ने बताया कि दिक्कत काफी बढ़ गई थी लेकिन उन्होंने किसी को बताया नहीं। बता दें कि मोहसिन की उम्र महज 32 साल है।

ऐसे हुई एक्टिंग में एंट्री

मोहसिन खान पिंकविला से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया मुंबई में पैदा हुए तो कहीं न कहीं शूटिंग होती रहती थी। वह देखते थे। बचपन में जीत और धड़कन फिल्म की शूटिंग देखी थी। तो दिमाग में कहीं न कहीं ग्लैमर वर्ल्ड था। मोहसिन ने बताया कि वह इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे। बताया कि दोस्तों के साथ शॉर्ट फिल्म बनाते थे। पिता को दिखाई तो उनहें अच्छी लगी। फिर ऐड्स के ऑडिशन दिए और धीरे-धीरे एक्टिंग की दुनिया में एंट्री हो गई।

सोना-जागना ठीक होना चाहिए

मोहसिन ने बताया कि 7 साल काम करके उन्होंने ढाई साल का ब्रेक लिया। मोहसिन बताते हैं, मैंने एक से डेढ़ साल ब्रेक लेने का सोचा था। मुझे फैटी लिवर हो गया था। बीते साल मुझे माइल्ड हार्ट अटैक हुआ। मैंने बताया नहीं कभी। बहुत ज्यादा बढ़ गया था तो मुझे कुछ दिनों के लिए ऐडमिट होना पड़ा। दो-तीन हॉस्पिटल बदले। उसकी वजह से इम्यूनिटी काफी कमजोर हो गई थी तो थोड़े-थोड़े दिनों में बीमार हो जाता था। अब ठीक हूं। मोहसिन ने बताया कि उन्हें नॉन ऐल्कोहॉलिक फैटी लिवर था। बिना पिए भी फैटी लिवर हो जाता है। वह बोले, सोना-खाना ठीक रखना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें