डरावने सपने की वजह से खतरों के खिलाड़ी नहीं कर पाए मोहसिन खान, बताया ऐसा क्या देखा जो हारे हिम्मत
- ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम मोहसिन खान के फैन्स उन्हें खतरों के खिलाड़ी में देखने के लिए बेचैन है लेकिन वह इस शो को ना कह चुके हैं। उन्होंने बताया कि एक डरावना सपना इसकी वजह बना।
खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 शुरू होने से पहले खबरें थीं कि ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम मोहसिन खान इसमें हिस्सा लेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। एक इंटरव्यू के दौरान मोहसिन खान ने बताया कि उनके पास शो का ऑफर आया था लेकिन एक डरावने सपने की वजह से उन्होंने शो का हिस्सा बनने से इन्कार कर दिया। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि ऐसा नही है कि वह कभी ये रिऐलिटी शो नहीं करेंगे। आने वाले समय में उन्हें खतरों से खेलते देखा जा सकता है।
सपने की वजह से मेकर्स को बोला ना
मोहसिन खान ने पिंकविला से बातचीत में बताया कि उन्हें इस साल खतरों के खिलाड़ी का ऑफर मिला था। मोहसिन बोले, मैं 'खतरों के' की मीटिंग में गया था। वहां जाकर सोचा कि कर सकता हूं शायद। लेकिन रात में सपना आया कि मैं एक लिफ्ट में अटक गया हूं। वो लिफ्ट बंद हो गई है और नीचे गिर गई है। मैं उस सपने की वजह से झटके से उठा। तय किया कि मेकर्स को ना बोल दूंगा।
अगले साल ले सकते हैं हिस्सा
मोहसिन ने बताया कि मेकर्स उन्हें खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 में लेना चाहते थे लेकिन सपने की वजह से उनकी हिम्मत नहीं पड़ी। वह अगले साल शो में हिस्सा ले सकते हैं। इंटरव्यू के दौरान मोहसिन ने यह भी बताया कि बीते साल उन्हें माइल्ड हार्ट अटैक हुआ था। वह लगातार 7 साल काम करने के बाद ढाई साल ब्रेक ले चुके हैं। ये रिश्ता के बाद मोहसिन वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियोज में काम कर चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।