Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीSudhanshu Pandey Reveal When Girls Used To Throw Their Undergarments As There Were Craze Of His Band Of Boys

लड़कियां फेंक देती थीं अंडरगार्मेंट्स, सुधांशु पांडे ने बताया कैसी थी उनके बैंड की दीवानगी

सुधांशु पांडे एक समय पर पॉपुलर बैंड ऑफ बॉयज का हिस्सा रह चुके हैं। इस बैंड ने कई ऐसे हिट गाने दिए हैं जो आज भी सबकी जुबान पर चढ़े रहते हैं। लेकिन कुछ साल काम करने के बाद सुधांशु ने इस शो को छोड़ दिया था।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Dec 2024 10:10 AM
share Share
Follow Us on

अनुपमा शो में वनराज का किरदार निभाकर घर-घर फेमस हुए सुधाशु पांडे हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में पहुंचे। इस दौरान सुधांशु ने अपने बैंड बैंड ऑफ बॉय्ज के बारे में बात की। सुधांशु ने बताया कि उनका बैंड इतना फेमस था कि लड़कियां उनकी बहुत दीवानी थीं और की बार शोज के दौरान उन पर अंडरगार्मेंट्स फेंक देती थीं।

लड़कियां फेंक देती थीं अंडरगार्मेंट्स

सुधांशु ने कहा, 'हमने 2002 में बैंड लॉन्च किया था। खूब गाने गाए, कई शोज किए, कई फैंडम एक्सपीरियंस किया। लड़कियां रो रही हैं और जब नजदीक जाओ तो कपड़े फाड़ रही हैं और नहीं गए तो कुछ अंडरगार्मेंट्स भी आ जाते थे ऐसे उड़ कर। भारती कहती हैं लड़कियों के? हर्ष बोलते हैं हां नहीं तो क्या लड़के अपना कच्छा फेंकेंगे। सुधांशु फिर कहते हैं कि लड़के फेंकते भी होंगे तो वो पीछे ही रह जाते होंगे। इस बात को बोलने के बाद सुधांशु, भारती और हर्ष तीनों हंसने लगते हैं।'

लोग समझने लगे थे गे

सुधांशु ने आगे कहा, 'मैं स्लीवलेस पहनता था और सामने से कपड़े स्लिट कर लेता था। वहीं एक स्टेप को लेकर लोगों को लगा मैं गे हूं। दरअसल, मेरे कुछ दोस्त थे और वे कहीं बैठे थे और वहां ये गाना चल रहा था तब लोगों ने कहा कि ये लड़का गे है। अब तक तब लोग बॉय बैंड के बारे में जानने लगे थे और तब बॉय बैंड में गे होते थे या होमोसेक्शुअल तो इसलिए लोगों को लगता था मैं भी हूं। हम बहुत हंसे थे उस बात पर।'

क्यों छोड़ा बैंड

सुधांशु ने कहा, ‘सब सही था। पॉपुलैरिटी थी अच्छे गाने थे, लेकिन फिर मेरा बेटा हुआ। उस वक्त उतना हम कमा नहीं रहे थे जो भी अमाउंट आता वो 30 प्रतिशत मैनेजमैंट के पास जाता और फिर हमारे पास। मेरी पत्नी ने फिर मुझे लात मारी क्योंकि पहले मैं फिल्म कर रहा था, उससे पहले मॉडलिंग तो अच्छा कमा रहा था। लेकिन इससे कमाई नहीं हो रही थी।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें