Anupamaa Spoiler: लीप के बाद ऐसी हो जाएगी अनुपमा की हालत, जानिए कौन और क्यों भेजेगा अमेरिका?
Anupamaa Spoiler Leap Alert: अनुपमा जिन दोनों परिवारों के लिए अपनी जान देती रही, उन्हीं दोनों परिवारों से उसे दुतकार कर भगा दिया गया। अब वह एक सुनसान मकान में सिलाई का काम करती है।

Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा की टीआरपी उठेगी या फिर अभी से और ज्यादा खराब हो जाएगी इस बात का फैसला इस हफ्ते हो जाएगा। क्योंकि सीरियल में फाइनली वो लीप आ चुका है जिसका दर्शकों को लंबे वक्त से इंतजार था। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर इस टीवी शो की कहानी कुछ महीने नहीं बल्कि पूरे 5 साल आगे बढ़ाई जाएगी। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा अमेरिका क्यों और किन हालातों में जाएगी। साथ ही यह भी दिखाया गया है कि उसे अमेरिका कौन भेजेगा?
ऐसी हो जाएगी अनुपमा की हालत
सोमवार के एपिसोड के आखिर में बुधवार और गुरुवार के एपिसोड का प्रोमो वीडियो दिखाया गया है। वीडियो में दिखाया गया है कि अनुज कपाड़िया से झगड़े के पांच साल बाद वह दोनों परिवारों से दूर किसी मकान में अकेली रह रही है। अनुपमा ने खुद को एक कमरे में बंद कर रखा है जहां बैठकर वो कपड़े सिलती है।
अनुपमा से मिलने आएगी पुरानी दोस्त
फिर एक रोज जब अनुपमा काम कर रही होती है तो कोई दरवाजा खटखटाता है। अनुपमा डर जाती है और बाहर कौन है जानने के लिए दरवाजे की दरार से झांकती है। सामने उसे उसकी दोस्त देविका खड़ी नजर आती है। अनुपमा उसके गले लगकर खूब रोती ही और फिर मालविका कुछ ऐसा कहती है जिससे अनु की जिंदगी बदल जाएगी।
कौन भेजेगा अनुपमा को अमेरिका?
देविका अपनी दोस्त अनुपमा के हाथ में बोर्डिंग पास और वीजा समेत कुछ जरूरी कागज रखते हुए कहती है कि कब तक यहां जोगन बनकर रहेगी। देविका अनुपमा को खुद के पैरों पर खड़ा होने और एक नई जिंदगी शुरू करने के लिए अमेरिका भेजेगी। वह उसे अमेरिका भेजने की बात कहती है और फिर अगले सीन में अनुपमा को अमेरिका जाते हुए दिखाया गया है। लेकिन क्या वहां पर वह खुद को बेहतर बना पाएगी?
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।