Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsWheat Procurement Begins in Local Markets Farmers Selling to Purchase Centers

गेहूं खरीद के लिए केंद्र प्रभारी किसानों से कर रहे संपर्क

Gangapar News - गेंहू खरीद के लिए केन्द्र प्रभारी किसानों से कर रहे संपर्कमेजा। क्षेत्र के विभिन्न क्रय केन्द्रों के माध्यम से गेंहू खरीद शुरू हो गई है। क्रय केन्द्रो

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 4 April 2025 06:08 PM
share Share
Follow Us on
गेहूं खरीद के लिए केंद्र प्रभारी किसानों से कर रहे संपर्क

क्षेत्र के विभिन्न क्रय केन्द्रों के माध्यम से गेहूं खरीद शुरू हो गई है। क्रय केंद्रों के आस-पास के किसान इन केन्द्रों पर गेहूं लेकर पहुंचने लगे हैं। कोटहा गॉव के किसान सुब्बालाल पाठक, भुसका के अभय सिंह सहित कई किसान चपरतला गॉव स्थित विपणन केन्द्र को गेहूं बेचने पहुंचे थे। विपणन निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि उनके केंद्र पर दस हजार क्विंटल गेहूं की खरीद की जानी है। लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक आठ सौ क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। इसी तरह मेजा खास स्थित विपणन केन्द्र पर अब तक दस हजार क्विंटल के सापेक्ष 14 सौ क्विंटल की खरीद हो चुकी है। विपणन निरीक्षक शिखा पांडेय ने बताया कि किसानों से संपर्क कर सरकारी गेहूं क्रय केन्द्र पर गेहूं बेचने के लिए जानकारी दी जा रही है। डोरवा गॉव स्थित विपणन विभाग के केन्द्र प्रभारी अर्चना तिवारी ने बताया कि उनके केन्द्र पर दस हजार क्विंटल के सापेक्ष दो सौ क्विंटल गेहूं की खरीद की जा सकी है। पास-पड़ोस के गॉवों के किसानों से संपर्क कर गेहूं क्रय केन्द्र पर बेचने की बात कही जा रही है। सरकारी केन्द्रों पर गेहूं बेचने में किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है। विपणन केन्द्र के मेजारोड शाखा प्रभारी, विपणन निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि उनके केन्द्र पर अब तक 410 क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। एसडीएम मेजा दशरथ कुमार ने बताया कि गेहूं बेचने के लिए अब तक 70 किसानों ने लेखपाल की आईडी पर लॉगिन कर कर रखा है। लेखपाल इन किसानों की खसरा खतौनी जॉच कर अपनी रिपोर्ट जैसे ही उन्हें दे रहे हैं, सूची विपणन विभाग सहित अन्य क्रय केन्द्रों पर भेजी जा रही है। सूत्रों की माने तो गेहूं का सरकारी समर्थन मूल्य 2445 है। जिसमें 20 रुपये गेहूं की साफ सफाई के नाम पर दिया गया है, जबकि 2425 रुपये समर्थन मूल्य है। सरकारी समर्थन मूल्य से अधिक दाम देकर बिचौलिए व आढ़तिए किसानों के घर पहुंच गेहूं की खरीदारी कर नकद दाम दे रहे हैं। जिससे गेहूं क्रय केन्द्रों पर किसानों की भीड़ उस हिसाब से नहीं पहुंच पा रही है, जो पॉच वर्ष पहले हुआ करती थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें