विकास भवन में हुआ ब्लॉक रिसोर्स पर्सन का साक्षात्कार
Aligarh News - फोटो.. अलीगढ़। डीएम संजीव रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकास भवन में ग्राम्य

फोटो.. अलीगढ़।
डीएम संजीव रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकास भवन में ग्राम्य विकास विभाग के ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (बीआरपी) पद के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। डीएम ने कहा कि विभिन्न विकास योजनाओं के सुचारु क्रियान्वयन एवं निगरानी में बीआरपी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। निर्देशित किया कि चयन प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी, निष्पक्ष एवं योग्यता आधारित होनी चाहिए। सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने बताया कि बीआरपी के लिए 57 ने आवेदन किया था। जांच के बाद 08 महिलाओं समेत 49 आवेदन पात्र पाए गए। जिले में 13 बीआरपी का चयन किया जाना है। साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थियों से सोशल ऑडिट, मनरेगा, ग्राम स्तर पर संचालित योजनाओं, मनरेगा जॉब कार्ड, पंचायतीराज का ढ़ांचा समेत अन्य सवाल किए गए। साक्षात्कार के दौरान एडीएम न्यायिक अखिलेश कुमार, जिला विकास अधिकारी आलोक आर्य, परियोजना निदेशक डीआरडीए भाल चन्द त्रिपाठी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।