राघोपुर : हथियारबंद बदमाशों ने चौकीदार को बंधक बना नौ दुकानों में की चोरी
राघोपुर के धरहरा पंचायत में गुरुवार रात नकाबपोश बदमाशों ने चौकीदार को बंधक बनाकर नौ दुकानों के शटर तोड़कर लगभग 5.5 लाख रुपए का सामान चुरा लिया। सुबह मॉर्निंग वॉक करने वालों ने चौकीदार को बंधा पाया।...

राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के धरहरा पंचायत के किसान चौक पर एनएच 106 सड़क के दोनों तरफ गुरुवार की देर रात नकाबपोश बदमाशों ने ड्यूटी पर तैनात चौकीदार को बंधक बनाकर नौ दुकानों के शटर का ताला तोड़कर तकरीबन साढ़े पांच लाख रुपए के सामान चोरी कर लिया। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि किसान चौक के पास शुक्रवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने चौकीदार को एक पिलर से बंधा दिखा। इसके बाद लोगों ने उसे बंधन मुक्त किया। ड्यूटी पर तैनात चौकीदार सुमन कुमार ने बताया कि गुरूवार की रात वह किसान चौक पर ड्यूटी कर रहे थे। इसी क्रम में देर रात करीब ढाई बजे चार से पांच की संख्या में बदमाश एक शटर का ताला तोड़ रहे थे। आवाज सुनकर वह दुकान के पास पहुंचकर शोर मचाना शुरू कर दिया। इसी क्रम में हथियारबंद बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और गाली-गलौच करते हुए उसे एक पिलर से बांध दिया। इसके बाद बदमाशों ने एनएच 106 सड़क के दोनों तरफ की दुकानों के शटर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित रेडिमेड दुकानदार शैलेन्द्र यादव ने बताया कि दुकान के शटर का ताला तोड़कर बदमाशों ने साड़ी, जींस, शूट, शर्ट सहित तकरीबन दो लाख रुपए के सामान चोरी कर लिया है। वहीं पीड़ित शम्भू कुमार चौधरी ने बताया कि उसके किराने की दुकान में चावल, दाल, काजू, किशमिश, सरसो तेल सहित तकरीबन 50 हजार रुपए के सामान चोरी हुए हैं।
वहीं मोबाइल विक्रेता हरेराम कुमार ने बताया कि दुकान में रखे मोबाइल, चार्जर, पंखा, सहित तकरीबन डेढ़ लाख रुपए के सामान चोरी की गई है।
मोबाइल विक्रेता पीड़ित राजा कुमार ने बताया कि दुकान में रखे मोबाइल, चार्जर, पंखा सहित करीब एक लाख रुपए के सामान चोरी हुए हैं।
पीड़ित इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार शंकर कुमार ने बताया कि दुकान में रखे पंखा, पंखा का सामान, बिजली बल्ब, तार सहित तकरीबन एक लाख रुपए के सामान की चोरी हुई है।
पीड़ित अजय स्वर्णकार ने बताया कि उसके ज्वेलरी दुकान में तकरीबन एक लाख रुपए के सोने चांदी की आभूषण चोरी किए गए हैं। मोबाइल विक्रेता पीड़ित महेश कुमार ने बताया कि उसके दुकान में रखे मोबाइल, चार्जर, बिजली तार सहित तकरीबन 50 हजार रुपए के सामान चोरी हुए हैं। वहीं साइकिल दुकनदार पीड़ित अनुज पंडित ने बताया कि दुकान में रखे तकरीबन पांच हजार रुपए के साइकिल पार्ट्स चोरी किए गए हैं।
थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर हर एंगल से जांच-पड़ताल की जा रही है। मौके से सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।