Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीShoaib Ibrahim buys an apartment for Mother In Law Dipika Kakar mother breaks down in tears Video Viral

शोएब इब्राहिम ने दीपिका की मां को तोहफे में दिया फ्लैट, ससुराल वालों का प्यार देख भावुक हुईं सास

  • दीपिका-शोएब ने फैंस के एक गुड न्यूज देते हुए बताया कि उन्होंने दीपिका की मां के लिए एक फ्लैट खरीदा है और उनको गिफ्ट किया है। इस तोहफे को पाकर उनकी एक्ट्रेस की मां अपने आंसू नहीं रोक पाईं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 07:22 AM
share Share
Follow Us on
शोएब इब्राहिम ने दीपिका की मां को तोहफे में दिया फ्लैट, ससुराल वालों का प्यार देख भावुक हुईं सास

टीवी की जानी मानी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ हमेशा ही खबरों में बनी रहती हैं। दीपिका इन दिनों सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आ रही हैं। इस शो के अलावा वो अपने व्लॉग के जरिए भी फैंस को अपनी लाइफ से जुड़ी बातें शेयर करती नजर आती हैं। ऐसे में दीपिका और शोएब का लेटेस्ट व्लॉग काफी सुर्खियों में बना हुआ है। दीपिका-शोएब ने फैंस के एक गुड न्यूज देते हुए बताया कि उन्होंने दीपिका की मां के लिए एक फ्लैट खरीदा है और उनको गिफ्ट किया है। इस तोहफे को पाकर उनकी एक्ट्रेस की मां अपने आंसू नहीं रोक पाईं।

एक ही बिल्डिंग में रहता है पूरा परिवार

शोएब इब्राहिम ने बीते दिनों अपने व्लॉग में बताया कि जिस फ्लैट में वो रहते हैं उसी में सास-ससुर, ननद सबा से लेकर उनकी मां, सभी एक ही बिल्डिंग में सालों से रह रहे हैं। ये सब इस फ्लैट में अच्छे से सेट हो चुके हैं और कई सालों तक यहां से जाने वाले नहीं हैं। उसी फ्लैट में एक फ्लोर पर उनके माता-पिता साल 2014 में रेंट पर रहा करते थे, जिसे अब उसका मकान मालिक बेच रहा था। उसी फ्लैट को उन्होंने अपनी सास यानी दीपिका की मां के लिए खरीद लिया है।

दीपिका की मां हुईं इमोशनल

दीपिका ने अपने पति शोएब पर गर्व जताते हुए कहा, 'लाइफ में सबसे बड़ी ब्लेसिंग है कि आपने एक घर लिया अपनी अम्मी के लिए और अब आपने एक घर अपनी सास के लिए।' इसके बाद व्लॉग में दिखाया गया कि जैसे ही वो लोग घर के पेपर्स दीपिका की मां को देते हैं वो इमोशनल हो जाती हैं और अपने आंसू रोक नहीं पाती। दीपिका की मां ने कहा, 'सभी का शुक्रिया। इससे ज्यादा कुछ और नहीं हो सकता मेरे लिए। इस फैमिली में आकर मुझे इतना कुछ मिला है जो कभी मेरे अपनों ने नहीं दिया। मैं कितनी खुश हूं बता नहीं सकती।' इस व्लॉग के सामने आते ही फैंस शोएब और उनके परिवार की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें