Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीkkk14 asim riaz tweets some people needs high five on face people think he is hinting towards niyati fatnani

आसिम रियाज का डराने वाला ट्वीट नियति फतनानी की तरफ इशारा? लिखा- कुछ लोगों को चेहरे पर…

  • KKK14 में आसिम रियाज और रोहित शेट्टी का झगड़ा खूब सुर्खियों में रह चुका है। अब उनकी को-कंटेस्टेंट नियति के इस झगड़े पर बोलने के बाद आसिम ने काफी खरतनाक ट्वीट किया है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 08:54 AM
share Share
Follow Us on

खतरों के खिलाड़ी 14 कंटेस्टेंट आसिम रियाज का ट्वीट चर्चा में है। इसमें उन्होंने बिना नाम लिए किसी को मारने का इशारा किया है। आसिम का ट्वीट नियति फतनानी के उनसे रिलेटेड एक बयान के बाद आया है तो कई लोगों को लग रहा है कि आसिम ने ऐसा नियति के लिए लिखा है। दरअसल नियति ने रीसेंटली खतरों के खिलाड़ी में रोहित शेट्टी और आसिम रियाज के बीच झगड़े के बारे में बात की थी।

आसिम हुए हिंसक

आसिम ने ट्वीट किया है, 'कुछ लोगों को चेहरे पर एक हाई-फाइव की जरूरत होती है वो भी एक कुर्सी के साथ।' इस ट्वीट पर कई तरह के कमेंट्स हैं ज्यादातर लोग आसिम को ही ट्रोल कर रहे हैं। वहीं कई लोग डिकोड कर रहे हैं कि आसिम ने ये किसके लिए लिखा होगा।

 

लोगों ने आसिम को किया ट्रोल

एक यूजर का कमेंट है, हां आप उन्हीं लोगों में से एक हैं। एक ने लिखा है, और कुछ लोगों को जरा डाउन टु अर्थ हो जाना चाहिए। एक और कमेंट है, अपनी बात कर रहे हो क्या। एक ने लिखा है, कुछ काम-धंधा कर ले कुछ भी लिखता रहता है। एक ने लिखा है, बिग बॉस से बाहर आ जाओ भाई।

नियति ने बताई थी झगड़े की कहानी

नियति फतनानी ने शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट में बताया था, जब ये आसिम वाला एपिसोड हुा तो रोहित बहुत कुछ बोल सकते थे। उनके बॉडीगार्ड्स आ गए थे। आसिम रोहित सर के बहुत करीब था। नियति ने बताया गया था कि एपिसोड के फाइनल कट में काफी चीजें काट दी गई थीं। आसिम जितना टीवी पर दिखा उससे कहीं ज्यादा गुस्से में था।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें