Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSalman Khan death threat Police Says Accused wanted to increase his Instagram followers

25 साल के शख्स ने सलमान खान के लिए क्यों भेजा धमकी भरा मैसेज? पुलिस ने बताया आरोपी का मकसद

  • हाल ही में एक शख्स ने मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के ऑफिशियल वॉट्सएप नंबर पर धमकी भरा मैसेज भेजा था, जिसमें लिखा था, सलमान खान को घर में घुसकर मारेंगे और उनकी कार को बम से उड़ा देंगे

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 08:56 AM
share Share
Follow Us on
25 साल के शख्स ने सलमान खान के लिए क्यों भेजा धमकी भरा मैसेज? पुलिस ने बताया आरोपी का मकसद

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को धमकी भरा मैसेज भेजने वाले का मकसद का पता लग गया है। दरअसल, सोमवार को जब पुलिस ने धमकी भरा मैसेज भेजने वाले शख्स को गिरफ्तार किया तब पूरी कहानी सामने आ गई। जांच के दौरान मयंक पंड्या, जिसने धमकी भरा मैसेज भेजा था, उसने कबूल किया कि उसने ये सब सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए किया था।

फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस उपायुक्त (जोन 3) दत्तात्रेय कांबले ने इस बात की पुष्टि की है कि मैसेज मयंक पंड्या के फोन से ही भेजा गया था। मयंक ने बताया कि वह अपने फॉलोअर्स बढ़ाना चाहता था इसलिए उसने लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा पहले दी गई जान से मारने की धमकियों की नकल करने की योजना बनाई।

जांच के दौरान पुलिस को ये भी पता चला कि मयंक के माता-पिता जूस की दुकान चलाते हैं और मयंक इसमें उनकी मदद करता है। पुलिस को ये भी पता चला कि मयंक मानसिक रूप से बीमार है। मयंक के माता-पिता ने बताया कि जब से मयंक ने बिजली के झटके से अपने दादा को मरते हुए देख लिया था तब से उसका इलाज चल रहा है।

मुंबई की वर्ली पुलिस ने मयंक को हिरासत में ले लिया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के परिवार को नहीं पता था कि उसने ऐसा कोई धमकी भरा मैसेज भेजा है। जब पुलिस अधिकारी उनके आवास पहुंचे तब उन्हें इस बात की जानकारी मिली। पुलिस से जुड़े सूत्र ने बताया कि “वे ये सब जानकर दंग रह गए थे।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें