मुझे ‘वेलकम’ के लिए अक्षय कुमार के स्टाफ से भी कम फीस दी गई थी- मुश्ताक खान
- ‘वेलकम’ में बलू का किरदार निभाने वाले एक्टर मुश्ताक खान ने अपनी फीस पर हैरान कर देने वाला खुलासा किसा है। उन्होंने बताया कि उनकी फीस अक्षय के स्टाफ से भी कम थी।

दिग्गज अभिनेता मुश्ताक खान ने बड़ा ही चौंका देने वाला खुलासा किया है। उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपनी फीस पर बात की। उन्होंने बताया कि फिल्म ‘वेलकम’ के लिए उन्हें अक्षय कुमार के स्टाफ से भी कम फीस दी गई थी। याद दिला दें, ये फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी। इसमें उनके साथ अनिल कपूर, परेश रावल और कटरीना कैफ भी थीं।
मुश्ताक खान ने फिल्मी मंत्र मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, “जब हमारा एग्रीमेंट होता है तो ये बोला जाता है कि सर आपका 20 दिन का शूट है या आपको 25 दिन का शूट है तो उसी हिसाब से हम अपना पेमेंट तय करते हैं। 25 दिन के शूट के बाद फिर 10 दिन मांगे गए। 10 दिन के खत्म होने के बाद फिर 15 दिन मांगे गए। पैसे नहीं बढ़ रहे थे, सिर्फ दिन बढ़ रहे थे।”
मुश्ताक खान ने आगे कहा, “मैंने अक्षय कुमार या अनिल कपूर के साथ इस पर चर्चा नहीं की है। मैंने केवल काम के लिए उनसे संपर्क किया है, इस मुद्दे को उठाने के लिए नहीं।”
मुश्ताक ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “अक्षय कुमार के स्टाफ की फीस मुझसे ज्यादा थी। ऐसा इसलिए क्योंकि मुझे तो एक पैकेज दिया गया था कि इस फिल्म के लिए आपको एक लाख देंगे, लेकिन अक्षय के स्टाफ पर डे वाले थे। उन्हें हर दिन के पैसे मिलते थे और जैसे-जैसे दिन बढ़े उनके पैसे भी बढ़ते चले गए।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।