Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRandeep Hooda Reveals His Family Did Not Want Him To Marry Non Jaat Lin Laishram

रणदीप हुड्डा की शादी के खिलाफ था परिवार, कहा- फैमिली से पहला हूं जिसने नॉन जाट से शादी की

रणदीप हुड्डा जो हरियाणा से हैं, उन्होंने मणिपुर की लिन लैशराम से शादी की है।अब रणदीप ने बताया कि उनका परिवार चाहता था कि वह अपनी ही कास्ट में शादी करें।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 10:18 AM
share Share
Follow Us on
रणदीप हुड्डा की शादी के खिलाफ था परिवार, कहा- फैमिली से पहला हूं जिसने नॉन जाट से शादी की

रणदीप हुड्डा ने साल 2023 में लिन लैशराम से शादी की थी। दोनों की इंटरकास्ट वेडिंग थी। दोनों की शादी की फोटोज काफी वायरल हुई थी। अब रणदीप ने हाल ही में बताया कि लिन जो कि मणिपुर से हैं, उनसे शादी करना उनके लिए आसान नहीं था। अब क्योंकि लिन, जाट नहीं हैं इसलिए उनकी शादी में कुछ कॉम्पलीकेशन भी थे।

नॉन जाट से शादी की

रणदीप ने शुभांकर मिश्रा को दिए इंटरव्यू में कहा, 'कॉम्पलीकेशन तो थे, मेरे पैरेंट्स चाहते थे कि मैं अपनी कास्ट में ही शादी करूं। मैं अपने परिवार से पहला शख्स हूं जिसने नॉन जाट से शादी की है इसलिए सभी को काफी दिक्कत थी, लेकिन फिर सब ठीक हो गया।'

नहीं था पता की करेंगे शादी

इसी इंटरव्यू के दौरान रणदीप ने बताया कि पहले दोनों का शादी को लेकर कोई प्लान नहीं था। वह बोलते हैं, 'मैं स्कूल में काफी दुखी होता था। मैं सोचता था कि मैं इस दुनिया में किसी और को नहीं लेकर आऊंगा ताकि वो भी ये सब ना सहे जो मैंने सहा। लेकिन फिर मेरी और लिन की राहें टकराए और अच्छा है हमने शादी की।'

देर से शादी करने पर बोले

रणदीप फिर मजाक करते हैं कि मैंने थोड़ी देर से शादी की है क्योंकि मेरी सरकारी नौकरी नहीं थी।

ये भी पढ़ें:रणदीप हुड्डा को नहीं दी गई सलमान खान के साथ किक 2 की जानकारी

रणदीप की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो हाल ही में वह फिल्म जाट में नजर आए हैं जिसमें उनके साथ सनी देओल लीड रोल में थे। फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने अब तक 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें