Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीkbc contestant ask about Aishwarya rai beaty tips Amitabh Bachchan replies dil ki khubsoorti aham hai

ऐश्वर्या की हुई तारीफ तो बोले अमिताभ बच्चन, चेहरे की खूबसूरती कुछ सालों में मिट जाएगी लेकिन…

  • शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे ऐश्वर्या राय खूबसूरत न लगती हों। अब केबीसी में पहुंची एक कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन से ऐश्वर्या की सुंदरता पर न सिर्फ बात की बल्कि कुछ टिप्स भी मांगे। बिग बी ने काफी अच्छा जवाब दिया।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 10:40 AM
share Share
Follow Us on
ऐश्वर्या की हुई तारीफ तो बोले अमिताभ बच्चन, चेहरे की खूबसूरती कुछ सालों में मिट जाएगी लेकिन…

केबीसी होस्ट अमिताभ बच्चन की कंटेस्टेंट के साथ बातचीत दिलचस्प होती है। शो में उनके परिवार से जुड़ा कोई न कोई जिक्र आ ही जाता है। कौन बनेगा करोड़पति 16 में इस वक्त जूनियर वीक चल रहा है। ऐसे में छोटी सी कंटेस्टेंट प्रानुशा ने अमिताभ बच्चन से उनकी बहू ऐश्वर्या राय के बारे में बात की। साथ ही जानना चाहा कि ऐश्वर्या की तरह खूबसूरत दिखने के लिए वह क्या कर सकती हैं।

बिग बी ने दिया ये जवाब

प्रानुशा थमाके बोलीं, 'सर ऐश्वर्या राय बच्चन बहुत खूबसूरत हैं।' इस पर अमिताभ बच्चन बोले, 'हां हम जानते हैं।' इस पर प्रानुशा बोलूं, 'खूबसूरती जताने के लिए शब्द कम पड़ जाएं, इतनी खूबसूरत हैं। सर आप तो उनके साथ ही रहते हो, कोई टिप्स बताओ खूबसूरती के लिए।' बिग बी ने जवाब दिया, 'देखिए एक बात बताएं आपको। चेहरे की खूबसूरती, वो कुछ सालों में मिट जाएगी, लेकिन आपके दिल की खूबसूरती, वो सबसे अहम रहती है।'

ये भी पढ़ें:अमिताभ बच्चन ने बताया केबीसी की शुरुआत का अनुभव, बोले- पैर कांप रहे थे कि…

केबीसी का हो गए 25 साल

कौन बनेगा करोड़पति शो को 25 साल हो चुके हैं। इस बार केबीसी की सिल्वर जुबली मनाई जा रही है। केबीसी साल 2000 में शुरू हुआ था। अमिताभ बच्चन बता चुके हैं कि जब वह बड़े पर्दे से छोटे पर्दे पर शिफ्ट हो रहे थे तो कई लोगों ने रोका था। हालांकि उन्होंने अपने दिल की सुनी और आज भी उन्हें केबीसी में लोगों का प्यार मिल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें