Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAmitabh Bachchan replies what was his familys reaction when he decided to work in kbc says pair kaanp rahe the

अमिताभ बच्चन ने बताया केबीसी की शुरुआत का अनुभव, बोले- पैर कांप रहे थे कि…

  • अमिताभ बच्चन का बड़े पर्दे से छोटे पर्दे पर आकर केबीसी होस्ट करना एक बड़ा फैसला था। कौन बनेगा करोड़पति के रीसेंट एपिसोड में उन्होंने बताया कि शुरुआत में वह नर्वस थे लेकिन अब 25 साल बीत गए।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 Jan 2025 10:17 AM
share Share
Follow Us on
अमिताभ बच्चन ने बताया केबीसी की शुरुआत का अनुभव, बोले- पैर कांप रहे थे कि…

कौन बनेगा करोड़पति के 25 साल पूरे हो चुके हैं। केबीसी 16 का लेटेस्ट एपिसोड 25 साल के सेलिब्रेशन का था। इस दौरान कंटेस्टेंट के पूछने पर अमिताभ बच्चन ने कुछ पुरानी यादें ताजा कीं। बिग बी ने बताया कि जब उन्होंने केबीसी करने के लिए छोटे परदे पर आने का फैसला लिया था तो उनके कई करीबी लोगों ने बोला था कि वह बड़ी गलती कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने बताया कि जब शुरुआत की थी तो धड़कनें बढ़ी हुई थीं और पैर कांप रहे थे।

बताया परिवार का रिएक्शन

अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति के साथ एक लंबी पारी खेल चुके हैं। बड़े पर्दे के महानायक का छोटे पर्दे पर आना सबके लिए शॉकिंग था। शो के 25 साल पूरे होने पर अमिताभ बच्चन से कंटेस्टेंट ने पूछा कि जब उन्होंने छोटे पर्दे पर काम करने का फैसला लिया तो उनके परिवार का रिएक्शन क्या था। इस पर बिग बी बोले, 'पहली चीज जो मुझे सिखाई गई है कि हमेशा सच बोलो, चाहे कुछ भी हो। जब मैंने अपने परिवार को बताया कि ये प्रोजेक्ट ले रहा हूं तो नहीं लूंगा लेकिन कुछ लोगों ने कहा, 'तुम बड़ी गलती कर रहे हो।' मैंने पूछा क्यों? तो जवाब दिया, लोग तुम्हें 70 एमएम के पर्दे पर देखते हैं और अब वे तुम्हें छोटे पर्दे पर टीवी पर देखेंगे। बड़े पर्दे से छोटे पर्दे पर जाने में तुम्हारा कद घटेगा। ये बड़ी गलती होगी।'

लंदन जाकर देखा शो

अमिताभ बच्चन बोले, 'मैंने उनकी बात नहीं सुनी और आगे बढ़ गया। आज 25 साल बीत गए और मैं इस कुर्सी पर बैठा हूं।' अमिताभ बच्चन ने बताया कि जो लोग इस शो का प्रपोजल लाए थे उन्होंने बताया कि लंदन में इस तरह का गेम होता है। बिग बी ने उनसे उसका सेट देखने की इच्छा जाहिर की। वे लोग अमिताभ बच्चन को वहां ले गए और वह बहुत इम्प्रेस हुए। बिग बी ने उनको जवाब दिया कि अगर वे लोग ऐसा सेट और माहौल यहां क्रिएट कर सकते हैं तो वह शो करने के लिए तैयार हैं। बिग बी बोले, 'मैं उन लोगों को बधाई देता हूं कि वैसा ही हाई-क्वॉलिटी का प्रोडक्शन एन्वॉयर्नमेंट यहां मेनटेन किया।'

नर्वस थे अमिताभ

अमिताभ बच्चन से जब शो की तैयारी के बारे में पूछा गया तो बोले, 'वो क्या है उन्होंने हमारे दिल की धड़कन नहीं देखी और हमारे पैरों पर कैमरा नहीं गया। वो कांप रहे थे कि जाने क्या होगा? तय किया कि जो बोलना होगा बोल देंगे। मैंने गेम देखा था। कंटेस्टेंट आए और खेलने लगे। इंटरनैशनल शो में जैसे एंकर करता था, शुरू में मैंने भी वैसे ही किया।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें