Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीkaun Banega crorepati 16 nana patekar recalls time when Amitabh Bachchan became grandfather of navya naveli

नाना पाटेकर ने याद किया वो वक्त जब नव्या नवेली के जन्म पर अमिताभ बच्चन लेकर आए थे मिठाई

  • केबीसी 16 के एपिसोड में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर नाना पाटेकर होंगे। नाना ने शो में उस वक्त को याद किया जब अमिताभ बच्चन नव्या नवेली नंदा के नाना बनकर मिठाई बांटने आए थे।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Dec 2024 09:16 AM
share Share
Follow Us on

कौन बनेगा करोड़पति 16 के शुक्रवार के एपिसोड में नाना पाटेकर हॉटसीट पर होंगे। नाना एपिसोड में अमिताभ बच्चन के साथ बिताई कुछ खूबसूरत यादों को सबके साथ साझा किया। नाना ने बताया कि जब बिग बी पहली बार नाना बने थे तो दोनों के बीच काफी मजेदार बातचीत हुई थी। वहीं अभिषेक बच्चन की उस शर्ट का जिक्र किया जो नाना पाटेकर को बहुत पसंद आई थी।

जब मिठाई देने पहुंचे बिग बी

केबीसी पहुंचे नाना नाम फाउंडेशन के लिए खेल रहे थे। नाना पाटेकर बोले, 'हम कोहराम (1999) फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और एक दिन अमितजी आए और सबको मिठाई बांटने लगे। मैंने उनसे पूछा, क्या वजह है? वह बोले, 'मेरी बेटी को बच्चा (नव्या नवेली) हुआ है, मैं नाना बन गया हूं।' नाना ने जवाब दिया, 'कितने साल लग गए, मैं तो जनम से नाना हूं।'

बिग बी ने गिफ्ट की शर्ट

नाना पाटेकर ने एक और याद साझा की। उन्होंने बताया, 'एक दिन अमितजी बहुत सुंदर सफेद शर्ट पहनकर आए। मैंने उनकी तारीफ की तो अमितजी ने बताया कि अभिषेक की है। बाद में उस शाम अमितजी चले गए, मेरा पैकअप थोड़ा देर से हुआ। जब शूट के बाद मैं वैनिटी में गया तो वही शर्ट वहां टंगी थी। वो शर्ट आज भी मेरे पास है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें