आसिम रियाज को करण वीर मेहरा का करारा जवाब, लिखा- ज्यादा स्टेरॉयड लेने से दिमाग पर असर पड़ता है
आसिम रियाज खतरों के खिलाड़ी में पार्टिसिपेट करने गए थे। लेकिन शो के शुरू के एपिसोड में ही आसिम की रोहित शेट्टी से बहस हो गई थी। इतना ही नहीं उन्होंने लड़ाई के बाद शो तक छोड़ दिया था।
करण वीर मेहरा खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर हैं। करण ने शो जीतने के बाद कई इंटरव्यूज दिए और इस दौरान उन्होंने शो को लेकर अपने एक्सपीरियंस और बाकी कंटेस्टेंट्स को लेकर बात की। करण ने आसिम रियाज को लेकर कहा था कि उन्हें मेडिकल हेल्प की जरूरत है। इसके बाद आसिम ने सोशल मीडिया पर करण वीर का बिना नाम लिए उन्हें लूजर कहा था। अब करण ने आसिम को जवाब दिया है। उन्होंने आसिम को कहा कि ज्यादा स्टेरॉयड से उनके दिमाग पर असर पड़ गया है।
करण का जवाब
करण ने भी बिना नाम लिए लिखा, 'ज्यादा स्टेरॉयड लेने से आपके दिमाग पर असर पड़ता है जिससे विनाश पक्का होता है।' इस पोस्ट पर जहां करण के फैंस उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं आसिम के फैंस करण के लिए काफी नेगेटिव कमेंट कर रहे हैं। अब देखते हैं आसिम इस पर क्या बोलते हैं।
क्या है मामला
बता दें कि करण ने आसिम को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था, 'एक तो बेवकूफी थी कि इतने बड़े शो में इतने बड़े आदमी(रोहित शेट्टी) के साथ ऐसी बदतमीजी की। मुझे और भी गलत लगता है उसके फैंस के लिए जो उसे काफी सपोर्ट करते हैं। वह अपने ही बबल में रहता है कि उसके फैनडम हमेशा उसके साथ रहेगा। वह अपनी बार्बी दुनिया में रह रहा है। उसे रिएलिटी चेक की जरूरत है और साथ ही उन्हें मेडिकल हेल्प की जरूरत है। सबके अपने ओपीनियन्स होते हैं।'
आसिम ने करण को कहा लूजर
इसके बाद आसिम ने ट्वीट किया था, 'इस &^%$ को मुझे बदनाम करना था ताकि दिखाया जा सके कि लूजर ने 40 साल की उम्र में कुछ किया है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।