Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीIs Vishal Pandey Have Feeling For Sana Makbul Lovekesh Kataria Says Koi Chakkar To Nahi Hai

क्या सना मकबूल को लेकर विशाल पांडे के मन में हैं कोई फीलिंग? लवकेश बोले- कोई चक्कर तो…

लवकेश कटारिया, बिग बॉस से बाहर आने के बाद अब व्लॉग्स के जरिए फैंस के साथ इंटरैक्ट करते रहते हैं। अब उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 06:06 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस ओटीटी 3 में लवकेश यादव की विशाल पांडे, सना मकबूल और शिवानी कुमारी के साथ अच्छी दोस्ती थी। चारों साथ में काफी मस्ती करते थे और हमेशा एक-दूसरे को सपोर्ट करते थे। अब शो से बाहर आने के बाद लवकेश ने अपने व्लॉग में फैंस के कई सवालों के जवाब दिए हैं। उन्होंने अरमान मलिक की जहां क्लास लगाई वहीं शो को लेकर भी कई खुलासे किए जिनको लेकर काफी समय से दर्शकों के मन में सवाल होते थे।

विशाल क्या करते हैं सना के लिए कुछ फील

लवकेश से पूछा गया कि हम विशाल की आंखों में सना के लिए फीलिंग्स देखते हैं? इस पर लवकेश बोलते हैं हममम...देखो इसका जवाब तो विशाल ही देगा। उससे पूछो क्या चक्कर। खैर वैसे हम चारों दोस्त हैं और कोई चक्कर तो होगा नहीं। बाकी यार विशाल से पूछो कहीं कोई चक्कर तो नहीं।

क्या बिग बॉस में मिलती है शराब

एक सवाल किया गया कि क्या शो में शराब मिलती है तो इस पर लवकेश ने कहा कि शराब क्या कुछ भी नशे की चीज नहीं मिलती। बस स्मोकिंग के लिए मिलती है सिग्रेट बाकी कुछ नहीं। अरे दारू मिलने लग गई तो सिर नहीं फोड़ देंगे लोग एक-दूसरे का पीने के बाद।

अरमान की लगाई क्लास

लवकेश आगे कहते हैं कि मैंने शो से बाहर आकर देखा कि अरमान मलिक ने सारा फुटेज हमारी चुगली करके ले लिया। वह बस पूरे सीजन तक एल्विश को लेकर बोलता रहा। उसके बस्की नहीं थी मेरे सामने बोलने की। चक्की वाले टास्क में मुझे उसकी सच्चाई पता चल गई कि वह मुझे बाहर देखना चाहता है। उसे पता था कि मैं सामने बोलूंगा तो वो कुछ-कुछ बोल देगा। मुझे दया आ रही है उस पर।

क्या बिग बॉस 18 में आएंगे नजर

बिग बॉस 18 में अभी तो नहीं जा रहा। लेकिन तुम बताओ तुम क्या चाहते हो। देखो मैं अपना पर्सनल एक्सपीरियंस बताता हूं जब आप शो में 10-15 दिन रहते हो तो आपको शो जीतना ही होता है और नहीं होता ऐसा तो दिल में जख्म बन जाता है। अब मुझे ट्रॉफी चाहिए ही, चाहे बिग बॉस या किसी और चीज की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें