Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 First Nomination Vada Pav Girl to Sai Ketan Rao Know Contestants Who Are in Risk

Bigg Boss OTT 3 First Nomination: वड़ा पाव गर्ल से लेकर सई केतन तक, फर्स्ट वीक में ही बाहर हो जाएंगे ये खिलाड़ी?

  • Bigg Boss OTT 3 First Nomination: अनिल कपूर होस्टेड शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की शुरुआत हो चुकी है और पहले नॉमिनेशन्स के बाद अब जान लीजिए कि किन खिलाड़ियों की गर्दन पर लटक रही है फर्स्ट वीक में ही एविक्शन की तलवार।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 June 2024 07:58 AM
share Share
Follow Us on

रियलिटी टीवी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की शुरुआत हो चुकी है और ग्रांड प्रीमियर में होस्ट अनिल कपूर ने दर्शकों को उन 16 सदस्यों से मिलवाया जो इस खेल का हिस्सा होंगे। पिछले सीजन से कहीं ज्यादा ड्रामा और इन्टेन्सिटी इस शो में देखने मिलेगी इसका ट्रेलर शुरुआत में ही मिल गया है। लेटेस्ट एपिसोड में खिलाड़ियों ने बिग बॉस हाउस के भीतर अपना पहला वोट डाला और नॉमिनेशन प्रक्रिया का हिस्सा बने। यानि जल्द एक या उससे ज्यादा कंटेस्टेंट इस रेस से बाहर हो जाएंगे।

शुरू हो गया शो में हाई वोल्टेज ड्रामा

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में काफी कुछ नया है और जहां दर्शकों को एक के बाद एक कई सरप्राइज मिले वहीं फैंस के लिए भी चीजें आसान नहीं रहने वाली हैं इतना तो साफ हो गया है। झगड़े और तू-तू मैं-मैं अभी से शुरू हो गई है और कुछ ही हफ्तों में साफ हो जाएगा कि कौन किस पर भारी पड़ने वाला है। लाइव फीड में दिखाया गया है कि घरवालों ने पहला नॉमिनेशन किया जिसके तहत उन्हें किन्हीं दो लेगों की तस्वीरें डिसकार्ड करनी थीं जिन्हें वो इस शो का हिस्सा नहीं देखना चाहते हैं।

प्राइवेट था सीजन का पहला नॉमिनेशन

जहां दीपक चौरसिया को उनकी सेहत के चलते थोड़ी लिबर्टी मिली और उन्हें कनफेशन रूम में आकर नॉमिनेशन करने कहा गया वहीं बाकी खिलाड़ियों को एक-एक करके एक्टिविटी एरिया में बुलाया गया, जहां पर उन्होंने नॉमिनेशन किया। क्योंकि यह एक प्राइवेट नॉमिनेशन था, इसलिए लोगों को इस बारे में एक दूसरे को बताने से लेकर इस बारे में डिसकशन करने तक के लिए मना किया गया, लेकिन नॉमिनेशन इतनी बड़ी चीज है कि खिलाड़ी जाहिर तौर पर इस बारे में बात करेंगे।

फर्स्ट वीक में कौन कौन हुआ नॉमिनेट?

डेंजर जोन में पहुंच चुके खिलाड़ियों की बात करें तो नॉमिनेशन के बाद सना मकबूल, सई केतन राव, चंद्रिका दीक्षित (वड़ा पाव गर्ल), विशाल पांडे, अरमान मलिक और उनकी पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक भी इस डेंजर जोन में हैं। अब क्योंकि यह कंटेस्टेंट की अपनी अलग फैन फॉलोइंग है, तो ऐसे में देखना होगा कि किस खिलाड़ी का सफर पहले ही हफ्ते में खत्म होने जा रहा है। मालूम हो कि उर्फी जावेद फर्स्ट वीक में ही एविक्ट हो गई थीं, लेकिन बावजूद इसके वो पॉपुलैरिटी मेनटेन करने में कामयाब रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें