सदर अस्पताल में समारोह पूर्वक मनाया अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस
सदर अस्पताल में समारोह पूर्वक मनाया अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के सभागार में मंगलवार को सीएस डॉ बीपी सिन्हा के अध्यक्षता में विभिन्न वार्ड में तैनात जीएनएम ने समारोह पूर्वक अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया। उद्घाटन सीएस डॉ बीपी सिन्हा, डीपीएम सुधांशु नारायण लाल, प्रबंधक नंदकिशोर भारती एवं वरिष्ठ जीएनएम ने दीप प्रज्वलित और केक काटकर किया। संचालन कर रही जीएनएम प्रियंका सिन्हा ने भक्ति संगीत के साथ कार्यक्रम का शुरूआत किया। एसएनसीयू वार्ड में तैनात जीएनएम प्रीति मंडल ने अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाने के विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया एवं सभी नर्स को अपनी कर्तव्य पालन के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया। सीएस ने बताया कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पूरी दुनियां में 12 मई समाज उनके योगदान को स्मरण करने के उद्देश्य से मनाया जाता है।
विश्व की महिला महिला नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल के कार्यो को याद करते हुए जिले की नर्सों ने समुदाय को उत्कृष्ट स्वाथ्य सेवा देने हेतु दृढ संकल्प लिया। सीएस ने बताया की जिले के तीन स्वास्थ्य कर्मी को उत्कृष्ट कार्य के लिए पटना में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने सम्मनित किया गया है। जो अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर जिले के लिए सम्मान की बात है। यह सम्मान जिले के हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र खावा की सीएचओ ट्रिजा हेलन दास, सदर अस्पताल में कार्यरत नर्स मधु कुमारी और हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र मननपुर की एएनएम निशा कुमारी को दिया गया है। अंतर राष्ट्रीय नर्स दिवस 2025 का थीम है हमारी नर्सें- हमारा भविष्य, नर्सों की देखभाल से अर्थव्यवस्था मजबूत होती है। यह थीम नर्स के स्वास्थ्य और कल्याण पर केंद्रित है। समग्र स्वास्थ्य सेवा प्रणाली का समर्थन करने में एक स्वस्थ नर्सिंग कार्यबल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। डीपीएम सुधांशु नारायण लाल ने बताया कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल को आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक के रूप में जाना जाता है। उन्होंने अपने कार्य से पूरी नर्सिंग की दुनिया को प्रभावित किया था। इस कारण फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्म की सालगिरह पर दुनिया भर हर साल ये दिवस मनाया जाता है। एक नर्स मरीज की देखबाल के साथ उनके दैनिक जीवन की समीक्षा करते हुए उसे सही रहन-सहन एवं पोषण के बारे में भी बताती हैं। ताकि मरीज जागरूकता हो बीमारी के जटिलता के साथ प्रबंधन के बारे भी भली-भांती जान सके। मौके पर सीमा कुमारी, सरिता कुमारी, वैष्णवी कुमारी, भारती कुमारी, आशा कुमारी, सोनी कुमारी, संजू कुमारी, बिंदु कुमारी, नीलू कुमारी, वीणा कुमारी, रश्मि प्रिया, लूसी कुमारी, गुड़िया कुमारी, सुमन सरोज एवं रूबी कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।