दस राउंड में हुई क्विज प्रतियोगिता, 20 छात्र किए गए सम्मानित
दस राउंड में हुई क्विज प्रतियोगिता, 20 छात्र किए गए सम्मानितदस राउंड में हुई क्विज प्रतियोगिता, 20 छात्र किए गए सम्मानितदस राउंड में हुई क्विज प्रतियो

खगड़िया । नगर संवाददाता क्विज प्रतियोगिता के आयोजन से छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होता है और हमेशा छात्र दूसरे से बेहतर करने का प्रयास करते हैं। यह बातें शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने मंगलवार को शहर के सन्हौली दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित क्विज प्रतियोगिता के मौके पर छात्रों को सम्मानित करते हुए कही। संकल्प शीला फेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में पूर्व विधायक केदार नारायण सिंह की पुण्यतिथि के मौके पर केदार नारायण सिंह-सावित्री देवी प्रथम इनामी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह परीक्षा कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर दस राउंड में संपन्न हुआ । प्रथम पुरस्कार के रूपा में ग्यारह हजार, द्वितीय पुरस्कार 10 हजार, तृतीय पुरस्कार आठ हजार एवं अन्य सफल प्रतिभागियों को भी निर्धारित इनाम की राशि दी गई।
कार्यक्रम का उद्घाटन व्यवसायी सह महिला महाविद्यालय के संस्थापक सह सचिव बजरंग बजाज, पूर्व नगर सभापति बनवारी लाल भीमसरिया, खगड़िया जिला कबड्डी संघ के कोषाध्यक्ष सह आर्किटेक्ट शुभम कुमार, यूथ क्लब खगड़िया के अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार सिंह, जिप सदस्य प्रियदर्शना सिंह, शतरंज संघ के अध्यक्ष रंजीतकांत वर्मा, डॉ जैनेंद्र नाहर, नागेंद्र सिंह त्यागी, ई. धर्मेंद्र कुमार, वार्ड पार्षद पप्पू यादव, गुलशन कुमार, मनोज कुमार, गोविंद कुमार, बबलू कुमार, मोहन राय आदि ने संयुक्त रूप से की। कार्यक्रम का संचालन रवि सिंह राजपूत और शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने किया । वहीं क्विज प्रतियोगिता का संचालन गोपाल कुमार, अमरजीत राठौर, सुधीर कुमार और विकास कुमार ने किया । इधर उद्घाटनकर्ताओं ने कहा कि खगड़िया में इस तरह का आयोजन होते रहना चाहिए। ऐसे आयोजन से छात्र-छात्राओं में प्रतिस्पद्र्धा की भावना पैदा होती है और बच्चे लगन से पढ़ाई करते हैं। वहंी बजरंग लाल बजाज ने कहा कि मुझे पूर्व विधायक केदार बाबू के सान्निध्य में महिला महाविद्यालय की स्थापना और संचालन के दौरान कार्य करने और सीखने का मौका प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के संयोजक और आयोजक शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में जो भी छात्र व छात्राएं भाग लिए हैं उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और काफी फायदा होगा। आने वाले समय में इस प्रतियोगिता का दायरा और बढ़ाया जाएगा। इस प्रकार के कार्यक्रम से छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता मिलने में सहूलियत होगी। कार्यक्रम में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विक्की कुमार, प्रकाश राम, सन्नी कुमार, अधिवक्ता शेखर सिंह, संजय सिंह, गजेंद्र कुमार सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, मनीष चौधरी, सौरभ सिंह, सुबोध कुमार, अशोक कुमार, प्रभाष कर्ण, अभय कुमार गुड्डु, मिथुन कुमार, विनीत कुमार, रामशकल शर्मा, सुमित झा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।