सड़क पर नाले का गंदा पानी, परेशानी
कुरसेला के नया चौक पर स्टेट हाईवे 77 के किनारे बने नाले का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है और बदबू के कारण बीमारियाँ फैलने का खतरा है। इस समस्या के प्रति जिम्मेदार...
Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 14 May 2025 02:46 AM

कुरसेला। नगर पंचायत के नया चौक पर स्टेट हाईवे 77 किनारे बने नाला का गंदा पानी सड़क पर निकल कर बह रहा है। इससे राहगीरों के साथ स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। सड़क पर निकलने वाले गंदा पानी का बदबू लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। इससे बीमारी फैलने की आशंका बनी है, लेकिन इस समस्या के प्रति जिम्मेदार उदासीन बने हुए हैं। बताते चलें कि स्टेट हाईवे निर्माण के समय कुरसेला चौक पर सड़क के दोनों ओर नाला बनाया गया है। इस नाले में कई स्थानीय होटल व्यवसाइयों के प्रतिष्ठानों का गंदा पानी बहाया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।